Asia Cup 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच इस वक्त क्रिकेट फैंस के बीच जमकर देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके समापन के बाद भी क्रिकेट फैंस के लिए कई अहम टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है, जिसमें वह अपने मनपसंद खिलाड़ियों को फिर से खेलते हुए देखेंगे।

पिछली बार एशिया कप (Asia Cup 2025) का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के पास एक बार फिर अपनी बादशाहत को बरकरार रखने का मौका है, जहां सूर्यकुमार यादव पर मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। वही उपकप्तान के तौर पर एक अन्य खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी पर लगी मुहर

Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनना पूरी तरह से तय नजर आ रहा है। दरअसल रोहित शर्मा के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट के लिए कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था और उसके बाद से सूर्या ने अपनी कप्तानी में भारत को कई मैच में जीत दिलाई है। यही वजह है कि एशिया कप में उनका अनुभव टीम इंडिया के काम आएगा।

बीसीसीआई बिना कोई रिस्क लिए सूर्या को ही इस भूमिका में उतारना चाहेगी क्योंकि सूर्या के अलावा इस वक्त कोई भी ऐसा खिलाड़ी मौजूद नहीं है जिसने भारत के लिए लंबे समय तक टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी की है।

इस आईपीएल स्टार को बनाया गया उपकप्तान

मौजूदा समय में देखा जाए तो आईपीएल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं जहां एशिया कप (Asia Cup 2025) में उप कप्तान के रूप में ऑल राउंडर अक्षर पटेल को नहीं बल्कि शुभ्मन गिल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान की भूमिका निभाई थी। अक्षर पटेल की भी यहां दावेदारी मजबूत है लेकिन गिल अनुभव के मामले में आगे निकल चुके हैं।

आपको बता दे की शुभमन गिल एक युवा खिलाड़ी है और भारत के लिए लंबे समय से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें एक लंबे वक्त के कप्तान के रूप में देख रही है जिस कारण उन्हें अभी से ही इस जिम्मेदारी के लिए तैयार किया जा रहा है।

रोहित शर्मा के बाद कप्तानी की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे नजर आ रहे हैं जिन्होंने 154 टी-20 मुकाबले में 4860 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है। इस खिलाड़ी के आंकड़े मैनेजमेंट को उन्हें ये भूमिका देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Read Also: जिंबॉब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, IPL के 3 स्टार खिलाड़ी को मौका