/sportsyaari/media/media_files/2025/02/03/uE1k8PaQDwNzj3aK23zB.jpg)
Suryakumar Yadav kept Dhoni's tradition as he handed over the winning trophy to the youngest player
Suryakumar Yadav: बीते रविवार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से जीत लिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग ट्रॉफी उठाई। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी द्वारा शुरु की गई परंपरा को बरकरार रखते हुए सूर्या ने टीम के सबसे युवा खिलाड़ी के हाथों में यह सौंप दी। इससे 34 वर्षीय खिलाड़ी ने तमाम फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Suryakumar Yadav ने फैंस का जीता दिल
भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच को जीतने के साथ ही इंग्लिश टीम को पांच मैचों की श्रृंखला में 4-1 से पराजित कर दिया। इस मौके पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में विनिंग ट्रॉफी सौंपी। सूर्या ट्रॉफी लेने के साथ ही वहां गए जहां टीम के बाकी खिलाड़ी मौजूद थे।
सूर्यकुमार ने यह चमचमाती ट्रॉफी युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा के हाथों में सौंप दी। इसे देखकर फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आई। दरअसल पूर्व भारतीय कैप्टन ने यह परंपरा शुरु की थी। जब भी वह विजेता ट्रॉफी लेने जाते थे, तब वह इसे टीम के सबसे छोटे यानि युवा क्रिकेटर को थमा देते थे। माही के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी इसे दोहराया। वहीं अब सूर्यकुमार यादव भी इस ट्रेंड को आगे बढ़ा रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🏆
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Congratulations to the Suryakumar Yadav-led #TeamIndia on the T20I series win! 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/QvgUH8iClq
Read More Here: