Suryakumar Yadav ने धोनी की परंपरा को रखा बरकरार, सबसे युवा खिलाड़ी को सौंपी विनिंग ट्रॉफी, जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो

Suryakumar Yadav kept Dhoni's tradition as he handed over the winning trophy to the youngest player: सूर्यकुमार ने विनिंग ट्रॉफी उठाई। इसके बाद धोनी द्वारा शुरु की गई परंपरा को बरकरार रखते हुए सूर्या ने टीम के सबसे युवा खिलाड़ी के हाथों में यह सौंप दी।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Suryakumar Yadav kept Dhoni's tradition as he handed over the winning trophy to the youngest player

Suryakumar Yadav kept Dhoni's tradition as he handed over the winning trophy to the youngest player

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Suryakumar Yadav: बीते रविवार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से जीत लिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग ट्रॉफी उठाई। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी द्वारा शुरु की गई परंपरा को बरकरार रखते हुए सूर्या ने टीम के सबसे युवा खिलाड़ी के हाथों में यह सौंप दी। इससे 34 वर्षीय खिलाड़ी ने तमाम फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Suryakumar Yadav ने फैंस का जीता दिल

भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच को जीतने के साथ ही इंग्लिश टीम को पांच मैचों की श्रृंखला में 4-1 से पराजित कर दिया। इस मौके पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में विनिंग ट्रॉफी सौंपी। सूर्या ट्रॉफी लेने के साथ ही वहां गए जहां टीम के बाकी खिलाड़ी मौजूद थे।

सूर्यकुमार ने यह चमचमाती ट्रॉफी युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा के हाथों में सौंप दी। इसे देखकर फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आई। दरअसल पूर्व भारतीय कैप्टन ने यह परंपरा शुरु की थी। जब भी वह विजेता ट्रॉफी लेने जाते थे, तब वह इसे टीम के सबसे छोटे यानि युवा क्रिकेटर को थमा देते थे। माही के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी इसे दोहराया। वहीं अब सूर्यकुमार यादव भी इस ट्रेंड को आगे बढ़ा रहे हैं। 

 

यहां देखें वीडियो:

 

Read More Here:

इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

कौन हैं Gongadi Trisha जिन्होंने आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप में जीता मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब!

Sanju Samson और सूर्यकुमार यादव के लिए शर्मनाक गुजरी इंग्लैंड सीरीज, 10 मैचों में मिलकर बनाए महज 79 रन

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

Latest Stories