Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक और सीरीज जिता दी है। बीते 31 जनवरी को भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में हराकर यह कारनामा किया। पांच मैचों की श्रृंखला में फिलहाल इंडिया 3-1 से आगे है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्या का कैप्टेंसी रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम एक भी श्रृंखला नहीं हारी है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से आंकड़ों पर चर्चा करने वाले हैं।

Suryakumar Yadav का कैप्टेंसी रिकॉर्ड है शानदार

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपनी बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी में भी लोहा मनवा रहे हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी की अगुवाई में भारत ने कुल 6 श्रृंखलाएं खेली हैं। इनमें से केवल एक सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। वहीं बाकी पांच में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। बता दें कि सबसे पहले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान सूर्या के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया था। इसी साल के आखिर में भारत साउथ अफ्रीका दौरे पर गया था, जहां दोनों टीमों ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। यह श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। इसके बाद अगले साल 2024 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। श्रीलंका को सूर्या की अगुवाई वाली टीम ने 3-0 से रौंद दिया।

भारत अगली टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरा। एक बार फिर इस टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। 2024 में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई। इस सीरीज को इंडियन टीम ने 3-1 से जीत लिया। वहीं अब इंग्लैंड को पांच मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम ने 3-1 से धूल चटा दी है। वहीं अभी भी एक मैच बचा हुआ है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।