शुभमन गिल की शानदार पारियों से सूर्यकुमार यादव को हुई दिक्कत! इंस्टा स्टोरी पर शेयर की परेशानी

SuryaKumar Yadav Instagram Post: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाकर फिर से कमाल कर दिया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी काफी वायरल हो रही है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 06 Jul 2025, 12:12 PM
iconUpdated: 06 Jul 2025, 12:17 PM

SuryaKumar Yadav Instagram Post: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन 161 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाने का काम किया था। गिल के इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शुभमन गिल की सेंचुरी पर बेहद ही अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

सूर्यकुमार के इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वो शुभमन गिल का शतक देखकर पूरी तरह हैरान रह गए हैं जिसकी शायद उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी।

गिल के शतक पर सूर्यकुमार ने दिया ऐसा रिएक्शन

शुभमन गिल को उनकी धमाकेदार पारी के लिए बधाई देते हुए सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही खास अंदाज में स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, "अरे भाई कल या परसों ही तो स्टोरी डाली थी, वाह बस वाह!" अपनी इस स्टोरी में सूर्या ने फायर और नजर वाली इमोजी भी लगाई है।

सूर्यकुमार यादव के अलावा देखा जाए तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने शुभमन गिल की तूफानी पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें युवराज सिंह, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो गिल की सेंचुरी पर काफी खुश दिखे।

शतक लगाते ही शुभमन गिल ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 110 और रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले गिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल से पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर ने किया।

पहली पारी में भारत ने 587 रन और दूसरी पारी में 427 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। दोनों पारियों को मिलाकर टीम इंडिया का कुल स्कोर 1014 रन रहा। इसी के साथ देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने किसी एक मैच में टोटल 1000 रन का आंकड़ा पार किया है, जिसमें गिल की बैटिंग काफी अहम रही।

Read also: IND vs ENG 2nd Test Day 5 Weather: एजबेस्टन में 5वें दिन भारत के लिए बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम

Follow Us Google News