Suryakumar Yadav and Rohit Sharma: हाल ही में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के चैट शो 'हूज द बॉस' में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने करीबी दोस्त रोहित शर्मा को एक निक नेम दिया।
रोहित शर्मा के करीबी दोस्त ने सूर्यकुमार यादव ने उनकी इस आदत का उड़ाया मजाक! दे डाला अनोखा नाम

Table of Contents
Suryakumar Yadav and Rohit Sharma: भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की ओर से साथ में खेलते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिलता है। इसी बीच सूर्या वाइफ देविशा के साथ जब हरभजन सिंह और गीता बसरा के चैट शो में पहुंचे तो उन्होंने रोहित शर्मा को एक बेहद ही मजेदार नाम दिया। जिसको देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
सूर्या ने रोहित शर्मा को क्या नाम दिया?
हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के शो ‘हू इज द बॉस’ में जब सूर्या से पूछा गया कि रोहित शर्मा के बारे में अगर आपसे एक शब्द कहने को कहा जाए तो आप क्या कहेंगे? इस पर टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजेदार रिप्लाई देते हुए “भूला” कहा।
Harbhajan Singh to suryakumar Yadav: After hearing the name of Rohit Sharma, what is the first thing that comes to mind about him in 1 word?
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 12, 2025
Suryakumar Yadav : "bhula" because he forgets a lot of things."😂❤️ pic.twitter.com/0ja0kfZnBX
रोहित शर्मा को भूलने की आदत
आपको बता दें कि रोहित शर्मा बहुत सी चीजें भूल जाते हैं। वो कई बार में होटल में पार्सपोर्ट, मोबाइल, आई पैड यहां तक की अपनी वेडिंग रिंग तक भूल चुके हैं। कई बार मैदान पर देखा गया कि वे टॉस के वक्त टॉस क्वाइन और टॉस के बाद क्या बोलना है ये तक भूल जाते हैं। रोहित की इस आदत का टीम के हर खिलाड़ी मजाक उड़ाते हैं और उनको इस बात के लिए चिढ़ाते रहते हैं। इसी वजह से सूर्या ने रोहित शर्मा को भूला का टाइटल दिया।
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव
आपको बता दें कि पिछले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का कप्तान बनाया। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है।