Table of Contents
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच दुनिया के किसी भी कोने में मुकाबला हो, यह मुकाबला क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए भी काफी ज्यादा अहम होता है, जो महज एक खेल नहीं रह जाता बल्कि यहां दोनों देशों के खिलाड़ियों और फैंस की भावनाएं जुड़ी होती है और इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस कुछ भी कुर्बान करने को तैयार रहते हैं।
एक बार फिर से वही मंजर देखने को मिलने वाला है जहां एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत की मेजबानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारत के बीच जो मुकाबला होना है, उसके लिए भारत ने एक तगड़ी प्लानिंग कर ली है जिससे वह पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा देगी।
Asia Cup 2025: सूर्या कप्तान, गिल होंगे उप कप्तान

काफी लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव के पास यह मौका होगा कि एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे अहम टूर्नामेंट में वह भारत की बादशाहत को कायम कर सके। सूर्या के कप्तानी में भारत ने अभी तक कोई भी टी-20 सीरीज में हिर का सामना नहीं किया है। यही वजह है कि मैनेजमेंट एशिया कप में भी इन्हें जिम्मेदारी दे सकती हैं।
वही सूर्या के डिप्टी के रूप में शुभमन गिल एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं जो पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर उप कप्तान जुड़े हुए हैं जिनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार है और आने वाले समय में इस खिलाड़ी को भारत का नेतृत्व करने के लिए अभी से ही मैनेजमेंट तैयार कर रही है। वह अभी युवा है और उनके अंदर काफी कुछ सीखने की क्षमता नजर आती है जो पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बखिया उधेर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका
पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहेगी। यही वजह है कि एक मजबूत स्क्वाड के साथ भारत यहां उतर सकती है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे, जहां आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।
वही विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और ईशान किशन की टीम में वापसी होगी। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में मजबूती देने का काम करेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।