सुरेश रैना ने बताया महेंद्र सिंह धोनी की CSK IPL 2025 में क्यों रही बुरी तरह से फ्लॉप, टीम का ये सदस्य कर रहा मनमानी!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपनी बात रखी है।

iconPublished: 21 Apr 2025, 09:57 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 12:20 PM

Suresh Raina Reveals Why CSK Flopped in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चेन्नई के पास पांच आईपीएल ट्रॉफी हैं। जिनमें से सभी एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीती गई हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है। टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

जिसके बाद कई आलोचक टीम की आलोचना और विश्लेषण कर रहे हैं। इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपनी बात सामने रखी है। उन्होंने बताया कि कैसे चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में फ्लॉप रही।

सुरेश रैना ने टीम मैनेजमेंट को ठहराया जिम्मेदार

चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार खराब प्रदर्शन पर अब उनके पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी प्रतिक्रिया दी है। स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान रैना ने साफ तौर पर कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा स्थिति के लिए टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ जिम्मेदार हैं। सुरेश रैना ने कहा कि टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े मौके गंवा दिए, जिसका असर अब उनके प्रदर्शन पर साफ दिख रहा है।

सुरेश रैना ने कहा, “ऑक्शन में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी थे, जैसे प्रियंश आर्य, जिन्होंने अभी हाल में शानदार शतक लगाया। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया। वहीं अनुभवी खिलाड़ी जैसे श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी छोड़ दिया गया, जो बड़ी चूक साबित हो रही है।”

Suresh Raina ने बल्लेबाजी रणनीति पर उठाए सवाल

ऑक्शन ही नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी रणनीति भी सुरेश रैना (Suresh Raina) के रडार पर थी। उन्होंने कहा कि आज के टी20 क्रिकेट में तेज और आक्रामक बल्लेबाजी जरूरी है, लेकिन चेन्नई के बल्लेबाज पुराने अंदाज में ही खेल रहे हैं।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, “जब आप दूसरी टीमों को देखते हैं तो वे पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर तक आक्रामक रुख अपनाती हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी बहुत धीमी और रक्षात्मक लग रही है। मैंने पहले कभी इस टीम को इतना संघर्ष करते नहीं देखा।”

पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स वेंटिलेटर पर पड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में 8 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई 4 अंक और -1.392 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी 10वें नंबर पर है।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, दीपक हुडा, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी, आयुष म्हात्रे।

Follow Us Google News