Suresh Raina Hints CSK New Batting Coach For IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है। जबकि ये टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। जो सभी एमएस धोनी की कप्तानी में जीती गई हैं। इन सबमें सुरेश रैना का भी जबरदस्त रोल रहा है। लेकिन रैना ने साल 2022 में आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

अब एक बार फिर एमएस धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी देखने को मिल सकती है। जिसका इशारा खुद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दिया है।

Suresh Raina संभालेंगे बैटिंग कोच की जिम्मेदारी?

आईपीएल 2025 के 67वें मैच के दौरान कमेंट्री में एक बड़ा खुलासा हुआ। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा था। एक समय पर हिंदी कमेंट्री पैनल में सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ आकाश चोपड़ा और संजय बांगर भी थे।

कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स के पास अगले सीजन में नया बैटिंग कोच होगा।" इसके बाद आकाश चोपड़ा ने कहा, "क्या उनका नाम एस (S) से शुरू होता है?" इसके बाद सुरेश रैना मुस्कुराने लगे। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि वह आईपीएल 2026 में राजीव कुमार की जगह ले सकते हैं। जो फिलहाल टीम के बैटिंग और फील्डिंग कोच हैं।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने अपना अभियान पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहकर समाप्त किया। यह पहला मौका है जब चेन्नई लगातार दो सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स 14 मैचों में 8 अंक और -1.030 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर 10वें नंबर पर रही।

सुरेश रैना का आईपीएल में प्रदर्शन

सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 205 मैच खेले हैं। इन 205 मैचों में रैना ने 32.51 के औसत और 136.73 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने आईपीएल में 109 कैच भी पकड़े हैं। सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 7.38 के इकॉनमी से 25 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

Shreyas Iyer को ENG vs IND टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? Ajit Agarkar ने बताई ये वजह

बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी IPL 2025 का रोमांच! BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव