सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा हैं। इस सीजन में वें अभी तक 9 मुकाबले खेले है और वें उन 9 मुकाबलों में सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत पाए हैं। पिछले साल फाइनल खेलने के बाद वें इस सीजन कुछ ख़ास नहीं नहीं कर पाए हैं।

Pat Cummins finished with 3 for 26, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Mumbai, April 17, 2025

सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है और वें 8वें पायदान पर मौजूद हैं। उनका अगला मुकाबला गुजरात टाइटन्स से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला हैं। इस मुकाबले में सनराइर्स हैदराबाद वापसी करने का प्रयास करने वाली हैं।

Sunrisers Hyderabad का बल्लेबाज़ी क्रम:

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लगातार निराश किया है लेकिन वें पिछला मुकाबला जीत कर यहाँ पर आ रहे हैं। इसी कारण उनके बल्लेबाज़ी क्रम में कोई बदलाव होते हुए नहीं दिख रहा हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे वहीँ इसके अलावा मिडल आर्डर का भार ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा के ऊपर होने वाला हैं।

Sunrisers Hyderabad के गेंदबाज़ी क्रम में होगा बदलाव?

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो कमिंदु मेंडिस की जगह ईशान मलिंगा को मौका मिल सकता है वहीं हर्शल पटेल को बाहर करके टीम राहुल चहर को मौका दे सकती हैं। उनके अलावा पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी के ओवर तेज़ गेंदबाज़ी का भार होगा वहीँ जीशान अंसारी स्पिन डिपार्टमेंट का भार उठा रहे होंगे।

Sunrisers Hyderabad की संभावित प्लेइंग 11:

ट्रेविस हेड (बल्लेबाज़), अभिषेक शर्मा (बल्लेबाज़), ईशान किशन (बल्लेबाज़), हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी (ऑल राउंडर), अनिकेत वर्मा (बल्लेबाज़), पैट कमिंस (ऑल राउंडर), जयदेव उनादकट (गेंदबाज़), जीशान अंसारी (गेंदबाज़), मोहम्मद शमी (गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल चहर

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा बाहर, फॉर्म में चल रहा ये ओपनर मचाएगा टीम में धमाल!