Sunrisers Hyderabad playing XI for IPL 2025: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी बल्लेबाजी से खूब मनोरंजन किया था। इस टीम ने आक्रामक खेल दिखाया था और शुरू से ही अटैकिंग क्रिकेट खेली थी। अब आईपीएल 2025 की नीलामी पूरी हो चुकी है और ये टीम एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। पिछले सीजन हैदराबाद ने पैट कमिंस की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में इस बार टीम ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को भी मजबूत किया है।
Sunrisers Hyderabad की बल्लेबाजी धमाल मचाने को तैयार
इस टीम के लिए पिछले सीजन ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए हिट साबित हुई थी। इन दोनों ने विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा दिए थे और अब एक बार फिर से आईपीएल 2028 में यही जोड़ी ओपनिंग करने के लिए तैयार है। इसके अलावा नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ईशान भी एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जबकि चौथे स्थान पर युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी खेलते हुए दिखाई देंगे।
नीतीश के अलावा पांचवें नंबर पर तबाही का दूसरा नाम हेनरिक क्लासेन बैटिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। क्लासेन ने पिछले सीजन भी इस टीम के लिए शानदार बैटिंग की थी। तो वहीं नंबर 6 पर अभिनव मनोहर खेलते हुए दिखाई देंगे, जबकि सातवें स्थान पर सचिन बेबी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकते हैं।
इस टीम में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल संभालने वाले हैं। अगर जरूरत पड़ी तो नीतीश भी तेज गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। तो वहीं स्पिनर के रूप में राहुल चाहर का नाम शामिल है, जो स्पिन विभाग में जिम्मा संभालने वाले हैं। ऐसे में अब इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहद खतरनाक दिखाई दे रही है।
ऐसी हो सकती है हौदराबाद की प्लेइंग इलेवेन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11