आईपीएल 2024 के फाइनल में जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई हैं। इस सीजन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जहाँ वें शरूआत से ही अंक तालिका के निचले भाग में रहे हैं।

Pat Cummins struck twice in his first two overs, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, IPL 2025, Hyderabad, May 5, 2025

इस सीजन में अभी तक खेले गए अपने 11 मुकाबलों में वें सिर्फ 3 ही मुकाबले जीत पाए है जिस वजह से वें 7वें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं उनका अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 तारीख को वानखेड़े के मैदान में होने वाला हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए प्लेऑफ के नज़रिए से ये मुकाबला इतना अहम नहीं है लेकिन वें कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देकर अगले सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाने की निभ रख सकते हैं। इसी वजह से इस मुकाबले में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

Sunrisers Hyderabad का बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शरूआत करेंगे। वहीं ईशान किशन की जगह सचिन बेबी को मौका मिलेगा और नितीश कुमार रेड्डी की वापसी होगी। वहीं हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा के साथ अभिनव मनोहर मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं।

Sunrisers Hyderabad का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो Sunrisers Hyderabad के पास पैट कमिंस के साथ हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा तेज़ गेंदबाज़ी का भार उठाएंगे वही बात की जाए स्पिन डिपार्टमेंट की तो जीशान अंसारी के साथ इस मुकाबले में राहुल चहर को मौक़ा मिलने वाला हैं।

Sunrisers Hyderabad की संभावित प्लेइंग 11:

अभिषेक शर्मा (बल्लेबाज़), ट्रेविस हेड (बल्लेबाज़), नितीश कुमार रेड्डी (बल्लेबाज़), सचिन बेबी (बल्लेबाज़), हेनरिक क्लासेन (बल्लेबाज़), अनिकेत वर्मा (बल्लेबाज़), अभिनव मनोहर (बल्लेबाज़), पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव् उनाडकट (गेंदबाज़), राहुल चहर (गेंदबाज़), जीशान अंसारी (गेंदबाज़), ईशान मलिंगा (गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षल पटेल

Read more:

विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम से लिया संन्यास, अब इंग्लैंड की रेड बॉल टीम में आएंगे नजर? चौंका देगी खबर