सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल देख भावुक हुई Kavya Maran, मैदान में हुई इमोशनल, आँखों में दिखे आंसू

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात से मिली चौथी हार के बाद मालकिन Kavya Maran भावुक नजर आईं। SRH की कमजोर बल्लेबाजी फिर बनी हार की वजह।

iconPublished: 07 Apr 2025, 02:05 PM
iconUpdated: 07 Apr 2025, 02:06 PM

आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पहले मुकाबले में जीत के बाद अब तक लय हासिल नहीं कर पाई है। पांच मैचों में से चार हार झेलने के बाद SRH की हालत बेहद चिंताजनक हो चुकी है। उनके खराब फॉर्म को लेकर अभी काफी चर्चा भी हो रही हैं। वहीं उनकी मालिकन Kavya Maran का भावुक चेहरा भी वायरल हो रहा हैं।

Kavya Maran हुई भावुक:

शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस से मिली करारी शिकस्त के बाद टीम की मालकिन Kavya Maran भावुक नजर आईं। मैच के दौरान कैमरे ने Kavya Maran के निराश चेहरे और भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

Image

SRH की बल्लेबाज़ी हो रही है फ्लॉप:

हैदराबाद की बल्लेबाजी लगातार विफल रही है और यही टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी है। गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 152 रन ही बनाए। पावरप्ले में ही टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए।

ट्रेविस हेड सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं अभिषेक शर्मा 18 और इशान किशन 17 रन की छोटी पारियां ही खेल सके। मध्यक्रम के बल्लेबाज भी खास असर नहीं छोड़ पाए। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

गुजरात टाइटन्स ने आसानी से जीता मुकाबला:

गुजरात ने जवाब में कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात ने 16.4 ओवर में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। यह गुजरात की लगातार तीसरी जीत थी, वहीं हैदराबाद के लिए यह सीजन और भी मुश्किल होता जा रहा है। अगर टीम ने जल्द वापसी नहीं की, तो प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल हो सकती हैं। SRH को अपनी बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव करना होगा, वरना आने वाले मुकाबले और भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Read More Here:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'

Follow Us Google News