कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण (Sunil Narine) जोकि इस IPL 2024 के सीजन में शानदार फॉर्म करते हुए भी दिखाई दे रहे है उन्होंने कल लखनऊ के खिलाफ 39 गेंदों में 81 रन बनाए और ऑरेंज कैप की रेस में सीधा तीसरे स्थान पर आ गए l
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए और विराट कोहली के काफी नज़दीक पर 2 रन की कमी के कारण गायकवाड़ अभी भी ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर है l
पहले नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) आते है जिन्होंने 11 मुकाबलों में 542 रन बनाए है, वही दूसरे पर ऋतुराज का नाम आता है जिन्होंने 11 मुकाबलों में 541 रन बनाए है l कल के मैच से पहले तक तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन का नाम था पर अब उनकी जगह सुनील नारायण ने ले ली है l नारायण ने 11 मुकाबलों में 461 रन बनाए है l बात करे चौथे स्थान की तो केएल राहुल को कल तक 5वे नंबर पर थे वो अब एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर आ गए है और उन्होंने 11 मुकाबलों में 431 रन बनाए है l पांचवे नंबर पर फील साल्ट का नाम आता है जिन्होंने 11 मुकाबलों में 429 रन बनाए है l
पर्पल कैप की बात करे तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल दोनों ने 17 विकेट ली है पर पर्पल कैप बुमराह के पास है l उनके बाद आते है वरुण चक्रवर्थी जिन्होंने 16 विकेट अपने नाम की है l अर्शदीप सिंह और नटराजन ने अब तक 15 विकेट ली है l
आईपीएल 2024 में हर मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में उतार चढाव देखने को मिल रहा है l आज का मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा l मुंबई पॉइंट्स टेबल में 10वे नंबर पर है वही हैदराबाद चौथे स्थान पर है l
Read more here :
T20 WORLD CUP पर आतंकी खतरा WEST INDIES को मिली PAKISTAN से चेतावनी
GAVASKAR के प्रहार के बाद WASIM ने दिया VIRAT को अपना समर्थन...
Sir Jadeja ने तोड़ा Dhoni-Raina का रिकॉर्ड, IPL में दर्ज किया अनोखा पद
MI vs SRH Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड