IND vs AUS: भारत की शर्मनाक हार पर भड़के Sunil Gavaskar, रोहित-विराट ही नहीं कोचिंग स्टाफ को भी जमकर लताड़ा

भारत को Border Gavaskar Trophy 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 के अंतर से हराया है। इस निराशाजनक हार पर दिग्गज क्रिकेटर Sunil Gavaskar भड़क उठे हैं। CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Sunil Gavaskar Slams Team India Batting Line Up and Coaching Staff Gautam Gambhir

Sunil Gavaskar Slams Team India Batting Line Up and Coaching Staff Gautam Gambhir

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sunil Gavaskar Slams Team India Batting Line Up and Coaching Staff Gautam Gambhir: भारत की सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार पर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जमकर गुस्सा निकाला है। एक समय टीम इंडिया ने 58 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर की सधी हुई पारियों की बदौलत कंगारुओं ने मैच 6 विकेट से जीता और सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। अब सुनील गावस्कर भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए सवाल पूछे हैं कि आखिर टीम ने खुद में सुधार करने के लिए क्या किया है?

Sunil Gavaskar Slams Team India Batting Line Up and Coaching Staff Gautam Gambhir

मैच समाप्त होने के बाद सुनील गावस्कर से पूछा गया कि टीम इंडिया को सुधार के लिए क्या करना चाहिए। इस बार भारतीय दिग्गज ने बताया, "हम कौन हैं? हमें तो क्रिकेट आती ही नहीं। हम टीवी पर व्यूअरशिप बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए ही तो आते हैं। हमें मत सुनिए, हम तो कुछ भी नहीं हैं। एक कान से सुनिए और दूसरे से निकाल दीजिए।"

इसके अलावा उन्होंने पूरी टीम इंडिया और कोचिंग स्टाफ पर पर भी निशाना साध डाला है। गावस्कर ने कहा कि सीनियर बल्लेबाजों से सवाल पूछे जानिए चाहिएं कि उन्होंने क्या सुधार किया है। गावस्कर कहते हैं कि अच्छी गेंदबाजी पर आउट होने का बहाना ठीक है, लेकिन पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने खुद में क्या सुधार लाया है। उनके अनुसार कोचिंग स्टाफ से भी पूछा जाना चाहिए कि जब बल्लेबाजों से रन नहीं बन रहे थे तो स्टाफ ने खिलाड़ियों की तकनीक में सुधार लाने के लिए क्या किया।

पहले ऋषभ पंत को कह चुके हैं बेवकूफ

सुनील गावस्कर चाहे सालों पहले क्रिकेट के खेल से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनका क्रिकेट के लिए क्रेज किसी से छुपा नहीं है। वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इससे पहले भी लाइव टीवी पर भारतीय टीम के प्रदर्शन के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। जब मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत आड़े-टेड़े शॉट्स खेलते हुए आउट हुए तब सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान पंत को तीन बार स्टूपिड यानी बेवकूफ कहा था.

Read More Here:

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने पर Jasprit Bumrah का रिएक्शन, दे डाला बहुत बड़ा बयान

क्या Team India हो गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर? जानिए पूरा खेल!

सिडनी में Team India को मिली करारी शिकस्त, इन 5 कारणों के चलते गंवाया अंतिम टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच

Latest Stories