भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 सीरीज खेली गई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भार को 3-1 से हराकर 10 सालो के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया हैं जहाँ उनके इस कमाल के खेल के कारण भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव भी आगया हैं।
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज़ी ने सभी को काफी परेशान किया हैं क्योंकि भारतीय टीम के अधिकतर बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे हैं। इस सीरीज में भारत की सबसे बड़ी समस्या यही कि भारतीय टीम ज्यादा देर तक बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रही है और उन्हें नियुनतम स्कोर पर ही आउट होना पड़ रहा हैं।
सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर को सुझाव
भारतीय बल्लेबाजों के प्र्दार्श्नको देखते हुए सभी फैंस और एक्सपर्ट भी नाराज़ है और वें अपनी अपनी राय दे रहे हैं। भारतीय टीम के लेजेंड खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी अपना सुझाब दिया है कि गौतम गंभीर को कुछ कठीण फैसले लेने चाहिए और और खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने को कहना चाहिए।
उन्होंने अपने बयान में कहा “गंभीर को कड़ा फैसला लेना होगा, अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलें और प्रदर्शन करें। अगर आप असफल हो गए तो आपको मौका नहीं मिलेगा, चाहे आप कोई भी हों। और मैं देखूंगा कि 22 जनवरी से कौन रणजी ट्रॉफी खेलता है।”
भारतीय टीम ने 6 विकेट से गवाया मुकाबला
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां मुकाबला 6 विकेट से गवा दिया। इस मुकाबलों को जीत कर भारत के पास इस सीरीज को ड्रा करने का काफी अच्छा मौक़ा था। हालांकि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में भी निराश किया था। ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 6 विकेट से भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर ली थी।
READ MORE HERE :
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड