Sunil Gavaskar's advice to BCCI regarding IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन करीब 1 सप्ताह तक रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब इस सीजन के आगे के मैचों का सफर फिर से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगे के मैचों की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है। इस दिन से बचे हुए मैच खेले जाएंगे और इस सीजन का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा।

IPL 2025 में आगे के मैचों पर सुनील गावस्कर ने दी एंटरटेनमेंट रोकने की सलाह

भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के चलते आईपीएल को 9 मई को रद्द करने का फैसला किया गया था। इसके बाद युद्ध विराम के बाद फिर से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगे के मैचों की शुरुआत होने जा रही है। जिसके लिए सभी टीमें और फैंस सबकुछ तैयार है। साथ ही दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए डीजे म्यूजिक, चीयर लीडर्स और बाकी चीजें भी तैयार है। लेकिन पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि इस बार डांस और म्यूजिक ना हो।

सुनील गावस्कर ने पहलगाम के शहीदों को याद करने के लिए रखी ये मांग

जी हां... महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई को खास सलाह दी है कि वो पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष लोगों की याद में सम्मान के तौर पर डीजे म्यूजिक और डांस पर रोक लगा दें और आईपीएल (IPL 2025) के इस सीजन के आगे के मैचों में सिर्फ क्रिकेट ही हो। सुनील गावस्कर का मानना है कि, "इनके सम्मान में स्टेडियम को मनोरंजन से दूर रखा जाना चाहिए।"

बीसीसीआई को सुनील गावस्कर की ये खास सलाह

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टूडे के साथ बात करते हुए कहा कि, "मैं उम्मीद करता हूं कि जो कुछ हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, इसके सम्मान में स्टेडियम को इंटरटेनमेंट से दूर रखना चाहिए। वहां बस खेल होना चाहिए। दर्शकों को आने दें, लेकिन संगीत न बजाएं, ओवर्स के बीच में डीजे न बजाएं, ऐसा कुछ भी न हो। बस खेल हो, कोई डांसर न हो, कुछ भी न हो। सिर्फ क्रिकेट हो। यह उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक अच्छा तरीका होगा, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

Also Read- 70 मिनट नहीं, 70 किलोमीटर ने बदल दी इस प्लेयर की तकदीर, मिल गया सीधे टीम इंडिया का टिकट