सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल को दे डाली चेतावनी, बोले- 'प्रदर्शन नहीं बल्कि सबसे महत्वपूर्ण...'

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया, जिसमे युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान घोषित किया गया।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 26 May 2025, 04:07 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 04:08 PM

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया, जिसमे युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान घोषित किया गया।

वहीं ऋषभ पंत को टीम में उपकप्तान की भूमिका दी गई है। शुभमन गिल के कप्तान बनते ही दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक बड़ी चेतावनी दे दी है।

सीनियर खिलाड़ी की जगह Shubman Gill को मिला मौका

दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, BCCI और चयनकर्तओं द्वारा बैठक के बाद गिल को कप्तानी सौपने का निर्णय लिया गया है। टीम में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद भी चयनकर्ताओं द्वारा गिल को कप्तानी देने का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद सुनील गावस्कर ने गिल को उनके व्यवहार को लेकर एक शख्त चेतावनी दी है।

टीम का सदस्य और कप्तान होने में बहुत अंतर है: सुनील गावस्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील गावस्कर ने गिल को टीम का सदस्य और कप्तान में अन्तर बताया है। उन्होंने कहा, 'भारत का कप्तान चुने जाने वाले खिलाड़ी पर हमेशा दबाव रहता है क्योंकि टीम का सदस्य होने और कप्तान होने में बहुत बड़ा अंतर है, ''क्योंकि जब आप टीम के सदस्य होते हैं, तो आप आमतौर पर केवल अपने करीबी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हैं, लेकिन जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो आपको इस तरह से व्यवहार करना चाहिए कि टीम के अन्य खिलाड़ी आपका सम्मान करें और कप्तान का व्यवहार उसके प्रदर्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।'

Shubman Gill
Shubman Gill

गावस्कर ने उनके व्यवहार को लेकर सिर्फ सलाह दिया है। उम्मीद है कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ भारत टीम की जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

Read More: IPL 2025: अगले सीजन कौन होगा CSK का कप्तान? एमएस धोनी ने लिया इस खिलाड़ी का नाम....

Follow Us Google News