'सूजा दिया मार-मारकर...' इंग्लैंड के गेंदबाज से 'खौफ' खाकर आउट हुए ऋषभ पंत! VIDEO आया सामने

Rishabh Pant: ऋषभ पंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि मार-मारकर सूजा दिया है। एक ही जगह पर मार रहा है।

iconPublished: 21 Jun 2025, 10:34 PM
iconUpdated: 21 Jun 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Viral Stump Mic Conversation: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली। पंत की इस पारी ने टीम इंडिया को 450 रनों का आंकड़ा पार करने में मदद की। पंत की पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'सूजा दिया मार-मारकर।'

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक चर्चा और तेज हो गई कि क्या पंत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के खौफ से अपना विकेट दे दिया? क्योंकि स्टंप माइक में उनकी आवाज रिकॉर्ड होने के बाद अगली ही गेंद पर पंत आउट हो गए थे।

ऋषभ पंत ने क्या कहा?

दरअसल, पंत कहते हैं, "सूजा दिया यार इसने मार-मारकर। सेम जगह मार रहा है।" पंत की कही हुई यह बात स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पंत अगली गेंद पर ही आउट होते नजर आते हैं।

पंत की धांसू पारी

नंबर पांच पर उतरे ऋषभ पंत ने धांसू पारी खेलते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए। इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 75.28 का रहा। पंत की इस पारी ने टीम इंडिया को अच्छा टोटल बोर्ड पर लगाने में मदद की।

भारत ने पहली पारी में बनाए 471 रन

गौरतलब है कि मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 471 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 227 गेंदों में 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 147 रन बनाए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल भी शतकवीर रहे। ओपनर जायसवाल ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए।

Read more: IND vs ENG: बेस्ट फील्डर रवींद्र जडेजा ने टपका दिया 'लड्डू कैच' बुरी तरह झल्लाए कोच; रिएक्शन वायरल

Follow Us Google News