BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज इस दौरे के साथ होना है। हालांकि रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद इस वक्त यह सबसे बड़ा विषय है कि इस दौरे पर कप्तानी कौन करेगा तो बीसीसीआई (BCCI) ने एक ऐसे चेहरे की तलाश कर ली है जो इस वक्त युवा है और इंग्लैंड दौरे पर भारत का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

BCCI: इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

BCCI

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल है जिनका इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के रूप में खेलना पूरी तरह से स्पष्ट नजर आ रहा है। वहीं उप कप्तान के रूप में ऋषभ पंत की दावेदारी काफी मजबूत नजर आ रही है। वजह यह है कि पंत विदेशी परिस्थितियों में भारत के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो चुके हैं।

रही बात जसप्रीत बुमराह की तो उनके चोट के इतिहास को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) उन्हें यह भूमिका नहीं दे सकती है क्योंकि एक ऐसे खिलाड़ी को इस भूमिका में उतारा जाएगा जो पूरे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रहे।

इस खिलाड़ी को भी मौका मिलना तय

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई महीने के तीसरे सप्ताह के अंत तक की जा सकती है। वहीं भारत ए टीम की घोषणा अगले सप्ताह की शुरुआत में होने की संभावना है, जहां माना जा रहा है कि तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं,

वह नंबर तीन पर भारत के लिए खेल सकते हैं या फिर ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उन्हें उतारा जा सकता है। इसके अलावा एक से बढ़कर एक युवा और अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड में नजर आएंगे।

Read Also: एमएस धोनी सहित ये 3 दिग्गज कैंसिल करवा सकते हैं विराट कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट, आप भी भरेंगे हामी