IPL में पर्पल कैप जीतने से लेकर नेट बॉलर बनने तक, संघर्ष से भरा रहा Mohit Sharma का करियर

एक कहावत है कि वक्त बड़ा बलवान होता है, ये किसी को कभी भी अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंचा सकता है। इसलिए आप अपनी ओर से लगातार मेहनत करते रहिए और अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहिए। इसका जीता जाता उदाहरण हैं वल्लभगढ़ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा।

New Update
Image Creedit IPL/ BCCI

Image Creedit IPL/ BCCI

एक कहावत है कि वक्त बड़ा बलवान होता है, ये किसी को कभी भी अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंचा सकता है। इसलिए आप अपनी ओर से लगातार मेहनत करते रहिए और अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहिए। आपका वक्त कभी भी बदल सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण हैं वल्लभगढ़ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व गेंदबाज मोहित ने हार नहीं मानी और आज नतीजा सभी के सामने है। 

जी हां मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की ज़िंदगी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है, इसमें कई उतार चढ़ाव हैं। उनके करियर में  काफी सारे बदलाव आए, लेकिन जो चीज नहीं बदली वो था उनका हौसला। इसी का ही परिणाम है कि आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं। IPL 2023 में जिन खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है, उनमें से एक हैं मोहित शर्मा। जिन्होंने LSG के खिलाफ एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से बाजी पलट कर रख दी।  

ये भी पढ़ें: KL Rahul की धीमी पारी के चलते हारा लखनऊ, दिग्गजों ने लगा दी क्लास

शानदार वापसी की कहानियों में से एक है मोहित की कहानी 

Mohit Sharma

आईपीएल 2023 में अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच बनना हो या फिर अपने तीसरे मैच में LSG के खिलाफ अंतिम ओवर में 12 रन डिफेंड करना। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभाने वाले मोहित शर्मा ने इस साल वापसी के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब वो बात गुजरी हुई हो गई, जब टीम इंडिया के लिए खेलने के बावजूद मोहित शर्मा 3 साल तक आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे। 

आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए वो सनसनी बनकर उभरे थे। अपने पहले ही सीजन में ही उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए थे। फिर अगले साल 2014 में सीएसके (CSK) के लिए ही खेलते हुए उन्होंने 23 विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया था। IPL में शानदार प्रदर्शन के कारण 2013 में ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिल गया था। 

ये भी पढ़ें: 'जल्द ही वो Team India के लिए खेलेगा', Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी के बारे में कहा

Gujarat Titans 1

उन्होंने भारत के लिए 26 वनडे खेले और 31 विकेट लिए। तो वहीं 8 टी20 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए। मोहित को 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका मिला था। उसमें मोहित ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए थे। मोहित शर्मा के लिए सब कुछ सही जा रहा था। उनकी जिदगी का सुनहरा दौर चल ही रहा था। लेकिन अचानक वक्त ने करवट बदली, जो स्लोअर वन उनकी सबसे बड़ी ताकत थी, वही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई। 

ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar ने बताई अपनी पसंदीदा Century, ये शतक है उनके दिल के सबसे करीब

अब बल्लेबाज उनको अच्छी तरह से पढ़ चुके थे, उनको कैसे खेलना है ये बल्लेबाज सीख चुके थे, नतीजा ये हुआ कि उनकी खूब पिटाई होने लगी। मोहित ने पहले टीम इंडिया से अपनी जगह गंवाई और फिर आईपीएल से भी किनारे कर दिए गए। 3 साल तक वो अनसोल्ड रहे, नेट बॉलर के तौर पर जब उन्हें GT का ऑफर आया, तो उन्होंने बेझिझक होकर इसे स्वीकार किया। वो बतौर नेट गेंदबाज कड़ी मेहनत में जुटे रहे और आज उसका नतीजा आज हमारे सामने है। 

#csk #gt #lsg #team india #IPL 2023 #Mohit Sharma
Latest Stories