'फेक न्यूज फैलाना बंद करिए...', बुरी तरह भड़के इरफान पठान, सरेआम सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

Irfan Pathan: इरफान पठान 'फेक न्यूज' को लेकर काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरेआम फेक न्यूज पर क्लास लगा दी।

iconPublished: 18 Jul 2025, 07:22 PM

Irfan Pathan Angry On Fake News: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी इस पर सवाल उठाए थे। एक रिपोर्ट में इरफान पठान के हवाले से कहा गया कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के कम ओवर फेंकने पर सवाल खड़ा किया। इस पर पठान बुरी तरह भड़क गए।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर क्लास लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी जसप्रीत बुमराह पर सवाल नहीं उठाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फेक न्यूज फैलाना बंद करिए।

इरफान पठान के हवाले से क्या कहा गया?

एक मीडिया रिपोर्ट में इरफान पठान के हवाले से कहा गया, "बेन स्टोक्स ने 9.2 ओवर का मैराथन स्पेल (लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन) डाला था। वह बल्लेबाज, गेंदबाजी, रन आउट करते हैं लेकिन बॉलिंग करते वक्त कोई उनके वर्कलोड को लेकर बात नहीं करता है। जसप्रीत बुमराह पांच ओवर फेककर हट गए थे (जब रूट बैटिंग कर रहे थे)। यह वक्त था जब आपको कंट्रोल लेना था।"

Irfan Pathan
Irfan Pathan

पठान के हवाले से आगे कहा गया, "स्टोक्स ने कई किरदार अदा किए- बैटिंग, कप्तानी, फील्डिंग- वह सब कुछ करते हैं। अगर वह अपनी टीम के लिए 9 ओवर का स्पेल डाल सतके हैं, तो मुझे लगता है कि यहां हम पीछे छूट गए।"

फेक न्यूज पर Irfan Pathan ने लगाई क्लास

इरफान पठान ने एक्स पर मीडिया रिपोर्ट के रिप्लाई में लिखा, "बिल्कुल नहीं। अगर बुमराह एक और ओवर चाहते हैं या फिर कप्तान से एक ओवर की मांग करते हैं जब जो रूट आए थे, तो दुनिया की कोई टीम और मैनेजमेंट उन्हें नहीं रोकेगा। इसलिए प्लीज फैक फैलाना बंद करिए। मैंने टीम इंडिया पर कभी सवाल नहीं उठाए।"

सिर्फ 22 रन से हार गई थी टीम इंडिया

गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को सिर्फ 22 रनों से हार का सामना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है।

Read more: Yuvraj Singh ने अपने पिता योगराज को सरेआम कह दिया 'अजगर', वजह जान हो जाएंगे हैरान

पहले जसप्रीत बुमराह और अब इस गेंदबाज को मिलेगा आराम? 'वर्कलोड मैनेजमेंट' टीम इंडिया के लिए बन सकता है बड़ी मुश्किल

IND vs ENG Test: भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला 'करो या मरो', किस दिन मैनचेस्टर पहुंचेगी टीम इंडिया?

'जरा सी चूक और आप आउट...', मैनचेस्ट टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज ने दी यशस्वी जायसवाल को बड़ी वॉर्निंग, इस गलती के लिए चेताया

Follow Us Google News