‘वह बहुत खतरनाक है’ ख्वाजा और स्मिथ ने Rohit Sharma को वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग 11 में चुना ओपनर

Current Opener World Test XI Smith and Usman Khawaja Pick Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के सदस्यों ने वर्ल्ड प्लेइंग 11 का चयन किया है और इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Steven Smith and Usman Khawaja pick Rohit Sharma as their opener in the current World Test XI

Steven Smith and Usman Khawaja pick Rohit Sharma as their opener in the current World Test XI

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Current Opener World Test XI Smith and Usman Khawaja Pick Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के सदस्यों ने वर्ल्ड प्लेइंग 11 का चयन किया है और इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ियों ने भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की, उनके खेलने के अंदाज और उनके ट्रेडमार्क पुल शॉट की तारीफ की। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का यह बयान तब आया है जब कुछ ही दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है।

Current Opener World Test XI Smith and Usman Khawaja Pick Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि फॉक्स स्पोर्ट्स द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में लैबुशेन ने कहा, "रोहित दूसरे नंबर पर हैं। यिंग और यांग की थोड़ी सी झलक, विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में सक्षम, खेल को आगे ले जाने में सक्षम।" वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, “वह बहुत खतरनाक है, नई गेंद से खेल को आगे ले जाता है। वह अपने शॉट्स खेलता है, लेकिन जब स्थिति की मांग होती है तो उसके पास ठोस बचाव भी होता है। वह गेंदबाजों पर बहुत दबाव डालता है।”

इस दौरान लियोन ने रोहित के शानदार स्ट्रोक प्ले पर प्रकाश डाला और कहा, “क्रीज पर उसकी मौजूदगी किसी भी शॉर्ट पर उछाल ला सकती है। जाहिर है कि वह कुछ बहुत बड़े छक्के लगाने की शक्ति के रूप में काम कर सकता है।” ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व एकादश में फिट बैठते हैं क्योंकि वह लगातार रन बना रहे हैं। ख्वाजा ने वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि वह खुद को चुनता है, वह सिर्फ रन बनाता है, निरंतरता ही कुंजी है और वह निरंतर है।”

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2012 के बाद से भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार के बाद फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार (26 अक्टूबर 2024) को न्यूजीलैंड ने पुणे में भारत को 113 रनों से हराकर भारतीय धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। इस हार ने न केवल भारत की घरेलू मैदान पर 18 सीरीज की अपराजित लकीर को खत्म किया, बल्कि भारत की WTC फाइनल क्वालीफिकेशन को भी दांव पर लगा दिया।

 

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Mumbai Indians RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस, देखें लिस्ट!

IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात! जानें किन-किन प्लेयर्स का नाम शामिल

IPL 2025 SUNRISERS HYDERABAD RETENTION LIST: कमिंस, क्लासेन और हेड में से किसे रिटेन करेगी हैदराबाद? देखें पूरी लिस्ट

Latest Stories