Steve Smith Retirement: ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। बीते 4 मार्च को सेमीफाइनल में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने 4 विकेटों से कंगारुओं को धूल चटा दी। हार के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

दरअसल टीम के अंतरिम कैप्टन स्टीव स्मिथ ने अचानक रिटायरमेंट (Steve Smith Retirement) का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। दिग्गज क्रिकेटर ने यह निर्णय क्यों लिया, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Steve Smith Retirement: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास

टीम इंडिया के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार से निराश होकर ऑस्ट्रेलिया के सीनियर क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि केवल वनडे इंटरनेशनल को अलविदा कहा है। यानि वह टेस्ट व टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

हालांकि स्मिथ द्वारा अचानक संन्यास की घोषणा (Steve Smith Retirement) ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के निर्णय पर काफी अटकलें भी लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह 2027 विश्व कप के अलावा 2028 ओलंपिक तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की महत्वाकांक्षा रखते हैं।

ऐसे में दाएं हाथ के बैटर ने 50 ओवर फॉर्मैट को टाटा बाय-बाय कहकर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मौका देने के लिहाज से ऐसा किया है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith Retirement) ने अपने बयान में कहा,

"ऐसा लगता है कि यह फैसला लेने का अभी सही समय है। यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे इसका हर मिनट पसंद आया। बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि रही। साथ ही कई शानदार साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया।"

"अब लोगों के लिए 2027 एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि युवाओं के लिए रास्ता छोड़ने का सही समय है।"

Read More Here:

IND vs AUS: ये तो सिर्फ झांकी है, फाइनल अभी बाकी है... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती टीम इंडिया तो आई मीम्स की बाढ़