Steve Smith ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बना डाला भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान

Steve Smith ने टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया है क्योंकि वो Team India के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Most Test Centuries Against India Steve Smith

Steve Smith Most Test Centuries Against India

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Steve Smith Most Test Centuries Against India: स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में 140 रनों की शतकीय पारी खेल यह कारनामा किया है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने की फेहरिस्त में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।

Steve Smith Most Test Centuries Against India

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम था। रूट अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 10 शतकीय पारी खेल चुके हैं। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ब्रिसबेन टेस्ट में स्मिथ ने 101 रन की पारी खेल रूट की बराबरी कर ली थी। अब स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में भी शतकीय पारी खेल इस मामले में जो रूट को पीछे छोड़ दिया है।

भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के 2 दिग्गज भी मौजूद हैं। विव रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 8-8 बार शतक लगाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग भी अपने करियर में आठ बार ऐसा कर चुके हैं।

  • स्टीव स्मिथ - 11 शतक
  • जो रूट - 10 शतक
  • गैरी सोबर्स - 8 शतक
  • विव रिचर्ड्स - 8 शतक
  • रिकी पोंटिंग - 8 शतक

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार

स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर में खासतौर पर भारत और इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े शानदार रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाफ अब तक उन्होंने 43 टेस्ट पारियों में 2,306 रन बना लिए हैं। उन्होंने भारत के साथ मैचों में 11 शतक लगाने के अलावा 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में भी स्मिथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इस फेहरिस्त में टॉप पर जो रूट विराजमान हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2,846 रन बनाए हैं।

Read More Here:

क्रिकेट में रूचि रखते थे पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh, वर्ल्ड कप 2011 के सेमाइफाइनल में भारतीय टीम का बढ़ाया था मनोबल!

IND vs AUS 4th Test Match: पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh के निधन के शोक में भारतीय खिलाड़ियों ने बाँधी काली पट्टी

IND vs AUS 4th Test Match: फैब-4 में शतक लगाने के मामले में Steve Smith ने केन विलियम्सन को छोड़ा पीछे, जानें किस स्थान पर मौजूद हैं विराट

IND vs AUS 4th Test Match: आकाश दीप की गेंद पर अजीब तरह से ऑउट हुए Steve Smith, आँखों को नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

Latest Stories