अगस्त में एक्शन में दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! बांग्लादेश दौरा टलने पर श्रीलंका ने BCCI को भेजा व्हाइट-बॉल सीरीज का न्योता

IND vs SL: भारत के अगस्त में बांग्लादेश दौरे के टलने के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उसी अवधि में व्हाइट-बॉल सीरीज खेलने का अनुरोध किया है।

iconPublished: 10 Jul 2025, 12:14 AM

SLC Requests BCCI For White Ball Series: रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद से एक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आईपीएल के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब मुमकिन है कि रोहित और विराट अगस्त के महीने में एक्शन में दिखें।

दोनों दिग्गजों के अगस्त में मैदान पर लौटने की चर्चा है, क्योंकि भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अगस्त में एक छोटी व्हाइट-बॉल सीरीज की मेजबानी करने का अनुरोध किया है।

बीसीसीआई को श्रीलंका क्रिकेट का न्योता

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत को अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया है। ये वही मुकाबले हैं जो पहले भारत को बांग्लादेश में खेलने थे। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है। ये फैसला इस बात पर भी टिका है कि एशिया कप में भारत की भागीदारी को लेकर क्या स्थिति बनती है।

Sri Lanka Cricket Requests BCCI For White Ball Series instead of India Tour of Bangladesh Rohit Sharma and Virat kohli will Action in August IND vs SL

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "श्रीलंका की तरफ से प्रस्ताव मिला है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। हमें पहले एशिया कप की स्थिति स्पष्ट करनी होगी। सभी आयोजन आपस में जुड़े हुए हैं, इसलिए जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाया जा सकता।"

बीसीसीआई कब लेगा श्रीलंका दौरे पर फैसला?

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया इस सप्ताह इंग्लैंड में खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन जाएंगे। वहीं टीम के कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा की जाएगी। इसके बाद ही श्रीलंका के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी जाएगी।

उधर, बांग्लादेश का जो दौरा होना था, वो अब टल गया है। इसके पीछे वजह बताई गई है कि बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, दोनों ही इन दिनों इंटरनेशनल मैचों में बिजी हैं और शेड्यूल को लेकर दिक्कतें आ रही थीं। अब उम्मीद है कि ये दौरा साल 2026 में कराया जा सकता है।

Read More Here: लॉर्ड्स पिच की पहली झलक आई सामने, बल्लेबाज या गेंदबाज... जानिए तीसरे टेस्ट में किसे मिलेगी मदद?

Follow Us Google News