Angelo Mathews Test Retirement: दिग्गज क्रिकेटर्स ने मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का महीना बना दिया है। महीने की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्मेट से संन्यास लिया। फिर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। अब श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने शुक्रवार (23 मई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।
टेस्ट फॉर्मेट को कहा अलविदा (Angelo Mathews)
बता दें कि मैथ्यूज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। इसके अलावा मैथ्यूज ने बताया कि वह श्रीलंका के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट (Angelo Mathews)
श्रीलंका टीम 17 जून से बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला मैथ्यूज के करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। खुद मैथ्यूज ने बताया कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के जरिए अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे।
सोशल मीडिया पर मैथ्यूज ने क्या लिखा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए मैथ्यूज ने लिखा, "अब वक्त है कि मैं खेल के सबसे प्रिय फॉर्मेट, अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दूं! पिछले 17 सालों से श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गौरव रहा।"
मैथ्यूज ने आगे लिखा, "जब कोई शख्स नेशनल जर्सी पहनता है तो देशभक्ति और सेवाभाव की भावना को मैच नहीं कर सकता। मैंने अपना सबकुछ क्रिकेट को दिया और क्रिकेट ने वापसी में मुझे सबकुछ दिया और मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं।"
मैथ्यूज का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि एंजेलो मैथ्यूज ने अपने करियर में 118 टेस्ट खेले। इन मैचों की 210 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 44.62 की औसत से 8167 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान उनका हाई स्कोर 200* रनों का रहा। बाकी फॉर्मेट की 86 पारियों में गेंदबाजी करते हुए मैथ्यूज ने 54.48 की औसत से 33 विकेट अपने नाम किए, जिसमें मैच बेस्ट 4/60 का रहा।
View this post on Instagram
A true servant of Sri Lanka Test Cricket. 🙏
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 23, 2025
Thank you, @Angelo69Mathews, for 17 years of unwavering dedication, leadership, and unforgettable moments in the red-ball format. Your commitment and passion have inspired a generation.
We wish you all the very best as you step away… https://t.co/fo5iosykGH
Read more: