SRH vs RR: मार्करम के बिना उतरेगी हैदराबाद, देखें कैसी होगी प्लेइंग 11

IPL 2023 में रविवार को भी डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) से होगा। राजीव गांधी स्टेडियम में यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

New Update
SRH vs RR

SRH vs RR: Image credit: google

SRH vs RR, Sanju Samson:  IPL 2023 में रविवार को भी डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) से होगा। राजीव गांधी स्टेडियम में यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम की कमान संभालेंगे। वहीं राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। संजू की कप्तानी वाली टीम का पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन रहा था। राजस्थान को फाइनल में गुजरात के हाथों हार मिली थी। इस सीजन के पहले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (SRH vs RR Playing 11) क्या होगी, आइए जानते हैं। 

भुवी संभालेंगे कमान

शुरुआती कुछ मुकाबलों में हैदराबाद की टीम कमजोर रहने वाली है। टीम कप्तान एडेन मार्करम के अलावा हेनरिक क्लासेन और मार्को जेनसन जैसे अफ्रीकी खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरेगी। मार्कराम 2 अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे मैच के कारण आईपीएल 2023 के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। मार्कराम के बिना टीम का नेतृत्व भुवनेश्वर कुमार करेंगे। भुवी ने आईपीएल के 7 मैचों में कप्तानी की है, इसमें से उन्हें 2 में जीत भी मिली है। अफ्रीकी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में फ्रेंचाइजी के पास पांच ही विदेश खिलाड़ी बचे हैं। इनमें हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, फजलहक फारूकी और अकील हुसैन शामिल हैं।

इनके कंधों पर होगी जिम्मेदारी

Sunrisers Hyderabad Playing 11, Rajasthan Royals Playing 11, IPL 2023: सनराइजर्स की पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल से होने की उम्मीद है। तीसरे स्थान पर राहुल त्रिपाठी उनके बाद हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स और अब्दुल समद खेलने आ सकते हैं। प्लेइंग 11 में दो स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और एक अकील होसेन या आदिल राशिद होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और फजलहक फारूकी/टी नटराजन संभाल सकते हैं। 

कृष्णा की कमी खलेगी

राजस्थान रॉयल्स कागज पर सबसे मजबूत टीमों में से एक है। प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के कारण रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2022 के फाइनलिस्ट ने कृष्णा की जगह संदीप शर्मा को लिया है। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर और रियान पराग टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। होल्डर टीम को गहराई प्रदान करेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा की गैरमौजूदगी में नवदीप सैनी, कुलदीप सेन और संदीप शर्मा पेस की कमान संभालेंगे। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (wk), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी/टी नटराजन।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं SRH v RR मैच, क्या कहते हैं आंकड़े

ये भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं विलियमसन को रिप्लेस, एक कमेंट्री टीम में शामिल

Latest Stories