भारतीय प्रीमियर लीग 2025 धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। इस सीजन का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि ये मुकबला काफी अहम हैं।

Aniket Verma made 74 off 41 balls, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Visakhapatnam, IPL 2025, March 30, 2025

प्लेऑफ की दौड़ के हिसाब से दोनों ही टीमों के बीच ये अहम मुकाबला है क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी हैं। ये मुकाबला 5 मई को राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है जिसको देखने के लिए फैंस हर कोनो से हैदराबाद पहुँच सकते हैं।

शुरू हो गई है टिकेट बुकिंग:

आईपीएल 2025 अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। यह मुकाबला 5 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में संघर्ष कर रही हैं, ऐसे में इस मैच का रोमांच दोगुना हो गया है। दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और जो लोग इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत को लाइव स्टेडियम में देखना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है SRH vs DC मुकाबले की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।

SRH vs DC: कहां से खरीद सकते हैं टिकट?

यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां का क्रिकेट क्रेज पूरे देश में मशहूर है। इस मैच के टिकट अब ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आप टिकट्स को Paytm Insider, BookMyShow और Zomato District जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स से आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

SRH vs DC: टिकट कैसे बुक करें?

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है। आपको केवल किसी एक अधिकृत टिकटिंग वेबसाइट पर जाना है, फिर IPL 2025 सेक्शन में जाकर SRH vs DC मुकाबला चुनें। इसके बाद अपनी पसंद की सीट कैटेगरी, स्टैंड और संख्या चुनें और डिजिटल पेमेंट के ज़रिए बुकिंग को पूरा करें। पेमेंट कन्फर्म होते ही टिकट की जानकारी आपको SMS या ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी। जो दर्शक ऑनलाइन बुकिंग नहीं करना चाहते, उनके लिए राजीव गांधी स्टेडियम के बाहर मौजूद आधिकारिक टिकट काउंटरों से ऑफलाइन टिकट खरीदने का विकल्प भी मौजूद है।

Read Also: एमएस धोनी के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, IPL 2025 से CSK के एलिमिनेट होने के बाद कह दी बड़ी बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।