Table of Contents
IPL 2025 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होना है, लेकिन इस अहम मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। फ्रेंचाइज़ी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि स्पिन ऑलराउंडर स्मरण रविचंद्रन अब मौजूदा सीज़न में नहीं खेल पाएंगे। रविचंद्रन को पिछले महीने एडम जम्पा की जगह टीम में शामिल किया गया था। जम्पा टूर्नामेंट की शुरुआत में सिर्फ दो मुकाबलों में ही मैदान पर उतरे थे, जिसके बाद वह बाहर हो गए थे।
हर्ष दुबे बने SRH के नए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद ने रविचंद्रन की जगह अब विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है। दुबे को 30 लाख रुपये में साइन किया गया है और वह बाकी बचे हुए मैचों के लिए टीम का हिस्सा होंगे। हर्ष दुबे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 127 विकेट झटके हैं और साथ ही 941 रन भी बनाए हैं।
रणजी रिकॉर्ड होल्डर हैं हर्ष दुबे
हर्ष दुबे ने इसी साल रणजी ट्रॉफी के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 2018-19 में बिहार के आशुतोष अमन द्वारा बनाए गए 68 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें IPL टीमों की नज़र में ला खड़ा किया, और अब उन्हें SRH में मौका मिला है।
प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है SRH:
IPL 2025 में SRH का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम 10 मुकाबलों में सिर्फ 3 जीत हासिल कर पाई है और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को अपने बचे हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
Read more:
अब मचेगा कोहराम, Rajasthan Royals ने इन 7 खिलाड़ियों को रिलीज करने का बना लिया प्लान!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।