WTC Final से पहले जिंबॉब्वे के खिलाफ एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट सीरीज खेलेगी दक्षिण अफ्रीका, रबाडा को मिली खेलने की अनुमति

WTC Final: इस वक्त देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं। इसके समापन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के नए चक्र के साथ कई टीम अपने मजबूत लक्ष्य के साथ नई शुरुआत करेगी

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 05 May 2025, 08:03 PM
iconUpdated: 05 May 2025, 08:04 PM

WTC Final: इस वक्त देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं। इसके समापन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के नए चक्र के साथ कई टीम अपने मजबूत लक्ष्य के साथ नई शुरुआत करेगी जहां माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले जिंबॉब्वे के खिलाफ एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट खेलने के लिए तैयार है।

माना जा रहा है कि 11 जून को टेंबा बवुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम लॉर्ड्स में प्रीमियर टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिडे़गी। अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है जिस कारण वह जिंबॉब्वे के खिलाफ एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने की संभावना रखते हैं।

WTC Final: आईपीएल के बाद टीम में शामिल होंगे सभी खिलाड़ी

WTC Final

मौजूदा समय में देखा जाए तो जिंबॉब्वे की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके समापन के बाद चार दिवसीय टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है। यह मुकाबला 21 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले प्रोटियाज की तैयारी के लिए काम करेगा। आपको बता दे कि सिर्फ जिंबॉब्वे ही नहीं बल्कि प्रोटियाज भी 3 जून को ससेक्स के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है।

इस वक्त देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका के कई स्टार खिलाड़ी भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में अपना खेल दिखा रहे हैं और कई स्टार खिलाड़ी ग्रुप स्टेज के मैच के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। बाकी के जो स्टार खिलाड़ी है, वह 25 मई को आईपीएल के फाइनल के बाद प्रोटियाज से जुड़ेंगे.

रबाडा को मिल गई खेलने की मंजूरी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी कगिसो रबारा जो ड्रग्स केस में बुरी तरह फंसे थे, उन पर कार्रवाई करते हुए क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिबंध भी लगाया था लेकिन अब उन्होंने अपना प्रतिबंध पूरा कर लिया है और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिनके आने से टीम को मंजूरी मिलेगी।

जब उन पर यह कार्रवाई हुई तो लगा था कि वह आईपीएल के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे और यहां तक की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भी खेलने से चूक जाएंगे लेकिन अब उन्हें इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है।

Read Also: कौन है Urvil Patel....? जिसने सबसे तेज शतक लगाकर रचा था इतिहास, T20 में किया ये कारनामा

Follow Us Google News