लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह के साथ इस स्पिनर को देखना चाहते हैं सौरव गांगुली, तीसरे टेस्ट के लिए गंभीर मैनेजमेंट को दी सलाह

IND vs ENG 3rd Test: सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दूसरे मुकाबले में जीत के बावजूद तीसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव करने का सुझाव दिया है।

iconPublished: 09 Jul 2025, 01:14 AM
iconUpdated: 09 Jul 2025, 01:15 AM

Sourav Ganguly Suggestion for IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाने वाला है। भारतीय टीम एजबेस्टन के मैदान में दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर कर आ रही है।

लीड्स में हार के बाद भारतीय टीम ने एजबेस्टन के मैदान में पहली बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था। हालांकि दूसरे मुकाबले में भी कुलदीप यादव को खिलाने की मांग उठी थी। अब तीसरे टेस्ट मुकाबले में उनके प्लेइंग 11 में शामिल होने की मांग पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी की है।

सौरव गांगुली ने भी कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करने का दिया सुझाव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने जन्मदिन के मौके पर एएनआई से बात करते हुए कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करने की वकालत की है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अंतिम फैसला पिच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही होना चाहिए।

Will Kuldeep Yadav get a look in for the second Test? Birmingham, June 30, 2025

उन्होंने अपने बयान में कहा, “मैं चाहता हूं कि कुलदीप खेले। कुलदीप को खिलाना बहुत जरूरी है, लेकिन हमें यह देखना होगा कि हालात कैसे हैं। अगर विकेट हरी है, तो शायद एक और तेज गेंदबाज खेलेगा, बुमराह भी खेलेंगे। लेकिन अगर विकेट अच्छी है, तो कुलदीप को खिलाना बेहद अहम है।”

कैसा है इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड में 2018 में सिर्फ एक मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिया है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में Kuldeep Yadav की हो सकती है टीम में वापसी, कोच ने दिए बड़े संकेत - Kuldeep Yadav Might Feature In The Second Test

एजबेस्टन जीत से खुश गांगुली

सौरव गांगुली एजबेस्टन में भारत की जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं तेज गेंदबाजों के साथ-साथ रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी काबिल-ए-तारीफ रहा। उन्होंने मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के स्पेल की भी जमकर तारीफ की।

Read more: विराट कोहली की RCB बनी मोस्ट वैल्युएबल फ्रेंचाइजी, MI और CSK को पछाड़ा; IPL का वैल्यूएशन 158,000 करोड़ के पार

Follow Us Google News