Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अब अभिनय में अपना हाथ आजमाने वाले हैं। क्रिकेट के बाद अब दादा एक्टिंग की पारी शुरु करने जा रहे हैं। 52 वर्षीय गांगुली जल्द एक बॉलीवुड की पॉपुलर वेब सीरीज में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमें वह पुलिस की वर्दी पहने और कैप लगाए दिख रहे हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Sourav Ganguly एक्टिंग में आजमा रहे हैं अपना हाथ

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कद इंडियन क्रिकेट में काफी बड़ा माना जाता है। बंगाल के पूर्व क्रिकेटर न केवल एक अच्छे कप्तान रहे, बल्कि उससे भी बड़े प्लेयर रहे। 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से गांगुली ने 113 टेस्ट व 311 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया।

उनके नाम टेस्ट में 7212 व ओडीआई में 11363 रन दर्ज है। साथ ही दोनों फॉर्मैट को मिलाकर इस दिग्गज क्रिकेटर ने 38 शतक ठोके। उनकी कैप्टेंसी की अगर बात करें तो 2003 विश्व कप में भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी। दादा ने युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान जैसे बेहतरीन क्रिकेटर भारत को दिए।

गांगुली के शानदार करियर को देखते हुए उनपर जल्द एक बायोपिक फिल्म भी बनने वाली है। सुप्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव सौरव गांगुली का किरदार बड़े पर्दे पर निभाते हुए दिखेंगे। वहीं अब स्वयं पूर्व भारतीय क्रिकेटर एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

रिपोट्स की मानें तो 52 वर्षीय गांगुली बॉलीवुड की पॉपुलर वेब सीरीज "खाकी" के दूसरे सीजन में अभिनय करेंगे। इस सीरीज में दादा की भूमिका एक पुलिस वाले की होगी।

Read More Here:

Champions Trophy Final: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, अब फाइनल में भारत से भिड़ंत; जानें खिताबी मुकाबले की फुल डिटेल्स

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।