Table of Contents
आईपीएल 2025 को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ी जानकारी दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए BCCI द्वारा रोक दिया गया था। जिसके बाद फैंस के मन में डर बैठ गया था कि आईपीएल एक हफ्ते बाद दुबारा शुरू होगा या नहीं। फैंस को जानकार खुशी होगी की सौरव गांगुली ने यह टूर्नामेंट दुबारा जल्द ही शुरू होगा इसका भरोसा जताया है।
Sourav Ganguly का दावा, टूर्नामेंट पूरा होगा
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बात करते हुए कहा, ''भारत में युद्ध जैसी स्थिति है, जिसके कारण BCCI को खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईपीएल को बीच में रोकने जैसा कदम उठाना पड़ा। यह कदम उठाना बेहद ही जरूरी था। क्योंकि धर्मशाला, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर जैसे IPL वेन्यू पर खतरा बना हुआ था। हालात को देखते हुए सही समय पर निर्णय लिया गया है। जैसे-जैसे हालात सुधरेंगे, मैच फिर से शुरू होंगे और टूर्नामेंट पूरा होगा।''
गांगुली ने COVID-19 में हुए आईपीएल की दी मिसाल
सौरव गांगुली ने COVID-19 के दौरान सफलतापूर्व हुए आईपीएल को याद करते हुए कहा, “कोरोना काल में भी आईपीएल हुआ था, सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत BCCI ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक पूरा किया था। इस बार भी BCCI के पास ताकत और अनुभव है कि वह एक हफ्ते की देरी के बावजूद लीग को पूरा कर ले।”

जल्द ही होगा आधिकारिक घोषणा
सौरव गांगुलीकी बात सुनकर यह भरोसा हो गया है कि एक हफ्ते पुरे होते ही, यह शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। आईपीएल 2025 को बीच में नहीं छोड़ा जाएगा, इस टूर्नामेंट को टेस्ट क्रिकेट से पहले पूरा किया जाएगा। BCCI जल्द ही सरकार से सलाह लेकर नई तारीखों की घोषणा करेगी।
Read More: