Team India: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने गई इंडियन क्रिकेट टीम इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है। 9 मार्च को रोहित शर्मा के नेतृत्व में टूर्नामेंट का फाइनल खेलने उतरेगी। टीम इंडिया (Team India) ने बीते दिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी। 4 विकेटों से जीत के साथ भारत ने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली।
दुबई स्टेडियम में गूंजा वंदे मातरम् का शोर, Team India की जीत पर हजारों दर्शकों का धमाकेदार जश्न, रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो देखें

Team India: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने गई इंडियन क्रिकेट टीम इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है। 9 मार्च को रोहित शर्मा के नेतृत्व में टूर्नामेंट का फाइनल खेलने उतरेगी। टीम इंडिया (Team India) ने बीते दिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी। 4 विकेटों से जीत के साथ भारत ने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली।
जीत के बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जश्न का माहौल बन गया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने एक साथ एक ही स्वर में वंदे मातरम् का गीत गाया। इस गूंज का दृश्य देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो धूम मचा रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।
Team India की जीत के बाद दुबई स्टेडियम में गूंजा वंदे मातरम्
भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने थी। टॉस ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में गया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कंगारुओं ने 264 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने अपने शुरुआत दो विकेट महज 43 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली (84), श्रेयस अय्यर (45) और केएल राहुल (42) ने बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। मेन इन ब्लू ने 11 गेंद रहते ही यह मैच अपनी झोली में डाल लिया।
जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे। इतना ही नहीं, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वंदे मातरम् भी गूंजा। आगे इस आर्टिकल में हमने वीडियो साझा किया है। यह देख आप भी उत्साह से ओतप्रोत हो जाएंगे।
"VANDE-MATARAM" at Dubai International Stadium🔥
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 4, 2025
- Goosebumps 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/Xc1QjZ73tz
Read More Here: