एक तरफ देखा जाए तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ के लिए टॉप 4 टीमें फाइनल हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। शुरू से इस टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे यह टीम प्लेऑफ की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन सेकंड हाफ में टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब नजर आया,

जिस कारण यह टीम प्लेऑफ तक का सफर नहीं तय कर पाई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रनों से हारने के बाद टीम आधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट (IPL 2025) से बाहर हो गई। मैच खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के साथ-साथ टीम के सह मलिक पार्थ जिंदल भी काफी दुखी नजर आए, जिन्होंने आधी रात को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों से माफी मांगी।

IPL 2025: पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह जरूरी था कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स जीत हासिल करती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, जहां मैच खत्म होने के बाद एक तरफ दिल्ली के फैंस मायूस नजर आए, वहीं दूसरी ओर टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख व्यक्त करते दिखे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करके टीम के सभी प्रशंसकों से माफी मांगी है।

देर रात 1:36 पर उन्होंने पोस्ट की और लिखा कि 'दिल्ली कैपिटल्स के सभी फैंस से सॉरी। आपकी तरह ही मैं भी इस सीजन के बाद वाले आधे हिस्से में परेशान रहा। शुरुआत जितनी शानदार हुई थी, अंत उतना ही ज्यादा खराब रहा। इस अभियान से कुछ सकारात्मक चीजें भी निकली हैं, लेकिन अब सारा फोकस अगले मैच पर है, जिसे हमें जीतने की जरूरत है। सीजन खत्म होने के बाद तमाम पहलुओं पर तमाम चीजों के आत्मपरीक्षण की जरूरत होगी'।

बेहतरीन शुरुआत की तरह टीम नहीं कर पाई शानदार अंत

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल ने जिस तरह का दमदार खेल दिखाया, ऐसा लगा कि इस टीम (IPL 2025) के आगे कोई भी टिकने वाला नहीं है, जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद जब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद यह टीम लौटी तो ऐसा लगा कि यह पुरानी दिल्ली कैपिटल्स नहीं है, जिसने फर्स्ट हाफ में दमदार खेल दिखाया था।

शुरुआती चार मैचो में लगातार जीत हासिल करके जब से यह टीम पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारी, उसके बाद से ही टीम की लय कहीं खो गई। छठा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतने के बाद उसके बाद के सात में से केवल दो ही मैच में टीम को जीत मिली।

टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का अपना आखिरी मुकाबला 24 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है जो केवल औपचारिकता भरा होगा।

Read Also: हर साल बीच आईपीएल Gujarat Titans की टीम क्यों बदलती है अपनी जर्सी का कलर, क्या है इसके पीछे का रहस्य?