एजबेस्टन टेस्ट में बुरी तरह पिटे प्रसिद्ध कृष्णा, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक, देखें फैंस के रिएक्शन

भारत-इंग्लैंड के एजबेस्टन टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 ओवर में 61 रन लुटाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। जेमी स्मिथ ने एक ओवर में चौके-छक्कों की बौछार की और फैंस ने मीम्स के जरिए प्रसिद्ध के प्रदर्शन पर तंज कसे।

iconPublished: 04 Jul 2025, 08:06 PM
iconUpdated: 04 Jul 2025, 11:34 PM

Prasidh Krishna: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरूआती दो दिनों में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन तीसरे दिन के शुरूआती ओवरों के बाद इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी की।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा। एजबेस्टन के मैदान पर तीसरे दिन की सुबह के सेशन में उन्होंने लय से पूरी तरह भटका हुआ खेल दिखाया और इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने उन्हें जमकर निशाना बनाया।

8 ओवर में 61 रन लुटाए

प्रसिद्ध कृष्णा ने लंच तक अपने 8 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 61 रन दे डाले। उनका इकॉनमी रेट 7.60 का रहा, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी महंगा साबित होता है। 29 वर्षीय प्रसिद्ध लाइन और लेंथ को लेकर संघर्ष करते नजर आए और लगातार रन लुटाते रहे।

Image

जेमी स्मिथ ने की धुलाई

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने 32वें ओवर में प्रसिद्ध पर कहर बरपाया। उन्होंने इस ओवर में चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए 23 रन बटोरे। जबकि दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने उसी दिन के दूसरे ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार गेंदों पर आउट कर भारत को वापसी दिला दी थी।

सोशल मीडिया पर फैंस के उड़ाया मजाक

प्रसिद्ध कृष्णा के इस मुकाबले में प्रदर्शन और खासकर जेमी स्मिथ के खिलाफ वे ओवर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी गेंदबाजी का मजाक बना रहे है और मीम्स का बाढ़ आ गई है।

इंग्लैंड की शानदार वापसी

इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ऊपर काफी दवाब था। उन्होंने मात्र 85 रनों पर 5 विकेट गवा दिए। इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। दोनों ही खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। इस खबर के लिए लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए है।

Read more: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने चली घटिया चाल? सामने आ गई काली करतूत

Follow Us Google News