'करियर खतरे में है, सुदर्शन को खिलाओ...' करुण नायर ने फिर से किया फैंस को निराश, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर को दो मैचों में मौका दिया गया पर वे इन दोनों ही मैचों में फ्लॉप नजर आए। जिसके बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

iconPublished: 05 Jul 2025, 05:57 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 06:02 PM

IND vs ENG, Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम ने इस मैच में दमदार वापसी की है। पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

हालांकि, लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे करुण नायर, जिन्होंने पहले मैच में 6 नंबर पर बल्लेबाजी की और दूसरे मुकाबले में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया लेकिन वे इन दोनों ही मौकों को भुना नहीं पाए और बुरी तरह फ्लॉप रहे।

करुण नायर ने बर्बाद किए अपने मौके

करुण नायर भारतीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। 2017 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलते हुए करुण नायर का बल्ला नहीं चला है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने शून्य और 27 रन बनाए थे। वहीं दूसरे मुकाबले की दोनों ही पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उन्होंने पहली पारी में 31 रन और दूसरी पारी में 27 रन बनाए।

Karun Nair plays a reverse sweep, England vs India, 1st Test, Leeds, 4th day, June 23, 2025

सोशल मीडिया पर फैंस भड़के

करुण नायर के लगातार फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी टीम में मौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। साई सुदर्शन, जिन्हें पहले मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला था, उन्हें टीम में वापस लाने की मांग तेज हो गई है। आइए देखते हैं फैंस ने करुण नायर को लेकर सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया दी।

भारतीय टीम की मजबूत पकड़

इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे भारत को अहम बढ़त मिली। दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं और टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।

Read more: 'जबरदस्ती टाइम खराब कर रहा है...' हैरी ब्रूक क्रीज पर की मनमानी, ऋषभ पंत ने की अंपायर से शिकायत; VIDEO

Follow Us Google News