Snake: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच लाइव मैच के दौरान मैदान पर एक बड़ा सांप घुस आया।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच LIVE मैच में घुस आया सांप, बिन बुलाए मेहमान को देखकर मचा हड़कंप, अचानक रोकना पड़ा मुकाबला

Snake In Live Match: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इसी बीच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला 02 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान मैदान पर एक बड़ा सांप दिखने से दर्शकों के बीच हड़कंप मच गया।
सांप दिखते ही मुकाबले को तुरंत रोकना पड़ गया था। फिर जब सांप मैदान के बाहर चला गया उसके बाद मैच को दोबारा शुरू किया गया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सांप काफी बड़ा था। लाइव मैच में ऐसे दृश्य दिखना वाकई डरा देने वाली घटना है।
मैच के बीच कब मैदान पर घुसा सांप?
मुकाबले में श्रीलंका पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी थी। फिर बांग्लादेश दूसरी पारी के दौरान पर मैदान पर थी। इसी दूसरी पारी के तीसरे ओवर के दौरान सांप को मैदान पर देखा गया। इस दौरान श्रीलंका के असिथा फर्नांडो गेंदबाजी कर रहे थे। सांप को देखकर स्टेडिमय में मौजूद खिलाड़ी और दर्शकों के बीच डर का माहौल देखने को मिला।
Snake in Ground During Sri Lanka Bangladesh 1st ODI in Colombo. pic.twitter.com/McmYPRHnp3
— Sohail Imran (@sohailimrangeo) July 2, 2025
कैसे मैदान के बाहर गया सांप?
सांप को मैदान पर देखकर सभी के चेहरों पर डर साफ तौर पर देखा जा सकता था। फिर मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से मैदान से बाहर किया।

मेजबान श्रीलंका ने जीता मैच
मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने शानदार जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम 49.2 ओवर में 244 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद लगा कि बांग्लादेश आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने ऐसा नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को श्रीलंका के गेंदबाजों ने 35.5 ओवर 167 रन पर ऑलआउट कर 77 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस दौरान श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
Read more: टीवी पर देखा और प्यार हो गया, पहली नजर में ही गीता के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे हरभजन सिंह