Smriti Mandhana Century: कैप्टन स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में काटा गदर, 51 गेंदों में जड़ी तूफानी सेंचुरी; रचा इतिहास

Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया, जानिए कौन सा ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

iconPublished: 28 Jun 2025, 09:06 PM
iconUpdated: 28 Jun 2025, 11:34 PM

Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जा रहा है। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की कमान संभाली है। कप्तानी की जिम्मेदारी उठाते हुए उन्होंने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की।

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए स्मृति मंधाना ने अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा है। 51 गेंदों में यह शतक पूरा करते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया।

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 51 गेंदों में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। वह भारतीय टीम की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बनीं जिनके नाम तीनों फॉर्मेट यानी कि टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक दर्ज है। वही, महिला टी20 मुकाबले में शतक जड़ने वाली वह भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं।

112 रनों की खेली ऐतिहासिक पारी

इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 गेंदों में 112 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Image

भारत ने इंग्लैंड को 211 रनों का दिया लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 71 रनों की साझेदारी करते हुए महिला टी20 मुकाबलों में भारत की सर्वाधिक अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Image

मंधाना के शतक के अलावा हरलीन देओल की 23 गेंदों में खेली गई 43 रनों की तूफानी पारी के चलते भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 210 रन बना लिए। इसका मतलब है कि इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 211 रनों की जरूरत है।

Read More: 'हम सिर्फ हार रहे हैं...' इंग्लैंड से हार के बाद गौतम गंभीर पर बढ़ रहा है दबाव! भारतीय दिग्गज ने उठाए बड़े सवाल

Follow Us Google News