SL vs BAN Test: एक ओर जहां इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट खेला जा रहा है। श्रीलंका और बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल होनी शुरू हुई जिसने फैंस को एकदम हैरान कर दिया।
SL vs BAN Test में देखने को मिला ऐसा नजारा, सोशल मीडिया पर फैंस ने पीटा माथा, बोले- ये तो पूरा 'सर्कस' है...

Table of Contents
SL vs BAN Test: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया हेडिंग्ले में टेस्ट मैच खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें गॉल में एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा ले रही है। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने इतिहास रच दिया जब उन्होंने गॉल टेस्ट की दोनों ही पारियों में शतक जड़ दिया।
इसी बीच मैच में नजमुल हसन शांतो के शतक से ज्यादा एक दिलचस्प चीज देखने को मिली। जब एक संपेरा अपने सांप और बंदरों के साथ गॉल में टेस्ट मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखा। इस संपेरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
संपेरा को देख फैंस हुए हैरान
गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी जब सांप को पालने वाला संपेरा अपने सांप और बंदरों को लेकर मैच देखने पहुंचा। जैसे ही इस संपेरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलनी शुरू हुई फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे।
A Snake Charmer in Galle watching Sri Lanka Vs Bangladesh with Snakes and Monkey. pic.twitter.com/bcXmA6caUh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
नजमुल हुसैन शांतों ने रचा इतिहास
सोशल मीडिया पर फैन ने इस फोटो के कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा क्या ये सच में रियल है? तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि ये पूरा सर्कस है। बात करें मुकाबले की तो श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने दोनों ही पारियों में शतक लगाया। पहली पारी में उन्होंने 148 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में नाबाद 125 रन बनाए।



- Hundred in the first Innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2025
- Hundred in the second Innings.
BANGLADESH CAPTAIN ROARING AT GALLE - NAJMUL HOSSAIN SHANTO IS THE HERO, A DREAM START FOR WTC 2027 🫡 pic.twitter.com/pxtQIDUzFd
नजमुल हसन शांतो ने तोड़ा मुश्फिकुर रहमान का रिकॉर्ड
नजमुल हसन शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने के साथ ही 273 रन बना डाले। इसी के साथ उन्होंने मुश्फिकुर रहीम का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। रहीम ने साल 2013 में श्रीलंका के ही खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 200 रन बनाए थे। जिसे आज शांतो ने तोड़ दिया।
Read More: IND vs ENG 1st Test: एकदम से पलटी बाजी, 471 रन पर ऑलआउट हुआ भारत; 'अशुभ' रहा दूसरा दिन