SL vs BAN Test में देखने को मिला ऐसा नजारा, सोशल मीडिया पर फैंस ने पीटा माथा, बोले- ये तो पूरा 'सर्कस' है...

SL vs BAN Test: एक ओर जहां इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट खेला जा रहा है। श्रीलंका और बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल होनी शुरू हुई जिसने फैंस को एकदम हैरान कर दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Jun 2025, 06:54 PM
iconUpdated: 21 Jun 2025, 11:34 PM

SL vs BAN Test: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया हेडिंग्ले में टेस्ट मैच खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें गॉल में एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा ले रही है। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने इतिहास रच दिया जब उन्होंने गॉल टेस्ट की दोनों ही पारियों में शतक जड़ दिया।

इसी बीच मैच में नजमुल हसन शांतो के शतक से ज्यादा एक दिलचस्प चीज देखने को मिली। जब एक संपेरा अपने सांप और बंदरों के साथ गॉल में टेस्ट मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखा। इस संपेरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

संपेरा को देख फैंस हुए हैरान

गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी जब सांप को पालने वाला संपेरा अपने सांप और बंदरों को लेकर मैच देखने पहुंचा। जैसे ही इस संपेरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलनी शुरू हुई फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे।

नजमुल हुसैन शांतों ने रचा इतिहास

सोशल मीडिया पर फैन ने इस फोटो के कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा क्या ये सच में रियल है? तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि ये पूरा सर्कस है। बात करें मुकाबले की तो श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने दोनों ही पारियों में शतक लगाया। पहली पारी में उन्होंने 148 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में नाबाद 125 रन बनाए।

नजमुल हसन शांतो ने तोड़ा मुश्फिकुर रहमान का रिकॉर्ड

नजमुल हसन शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने के साथ ही 273 रन बना डाले। इसी के साथ उन्होंने मुश्फिकुर रहीम का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। रहीम ने साल 2013 में श्रीलंका के ही खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 200 रन बनाए थे। जिसे आज शांतो ने तोड़ दिया।

Read More: IND vs ENG 1st Test: एकदम से पलटी बाजी, 471 रन पर ऑलआउट हुआ भारत; 'अशुभ' रहा दूसरा दिन

Follow Us Google News