SL vs BAN: 4 साल बाद श्रीलंका की धरती पर तीनों फॉर्मेट में टेस्ट सीरीज खेलेगी बांग्लादेश की टीम, जारी हुआ शेड्यूल

SL vs BAN: 4 साल के लंबे इंतजार के बाद यह पहली बार देखा जा रहा है, जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलने के लिए तैयार है। आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ जून- जुलाई में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए श्रीलंका की टीम पूरी तरह से तैयार है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 05 May 2025, 07:45 PM
iconUpdated: 05 May 2025, 11:34 PM

SL vs BAN: 4 साल के लंबे इंतजार के बाद यह पहली बार देखा जा रहा है, जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलने के लिए तैयार है। आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ जून- जुलाई में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए श्रीलंका की टीम पूरी तरह से तैयार है।

2021 के बाद पहली बार होगा जब दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। इस नई शुरुआत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज किया जाएगा। आखरी बार जब श्रीलंका में बांग्लादेश टीम ने टेस्ट सीरीज खेला था तो 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसे इस बार अपना पुराना हिसाब बराबर करना होगा।

SL vs BAN: नई शुरुआत के लिए तैयार है बांग्लादेश की टीम

SL vs BAN

श्रीलंका दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम (SL vs BAN) को एशिया में टी-20 मैच खेलने हैं। वह पहले यूएई में दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे और फिर 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच घरेलू मैदान पर खेला था जिसमें उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इस बार बांग्लादेश टीम की टी-20 फॉर्मेट की कमान लिटन दास को सौंपी गई है जिनके नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

SL vs BAN पूरा शेड्यूलः-

17-21 जून, पहला टेस्ट, गॉल
25-29 जून, दूसरा टेस्ट, कोलंबो

वनडे सीरीज
2 जुलाई, पहला वनडे, कोलंबो
5 जुलाई, दूसरा वनडे, कोलंबो
8 जुलाई, तीसरा वनडे, पल्लेकेले

टी20I सीरीज
10 जुलाई, पहला टी20I, पल्लेकेले
13 जुलाई, दूसरा T20I, दांबुला
16 जुलाई, तीसरा T20I, कोलंबो

Read Also: Shubman Gill होंगे टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान.... रोहित- बुमराह पर नहीं है BCCI को भरोसा!

Follow Us Google News