SL vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को थमाई सबसे बड़ी हार, 1 पारी और 242 रनों से दर्ज की जीत, देखें हाईलाइट्स

SL vs AUS 1st Test: स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मुकाबलें में 1 पारी और 241 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
SL vs AUS 1st Test Match

SL vs AUS 1st Test Match

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर गई है जहां इस सीरीज का पहला मुकाबला गाले में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी जीत अर्जित कर ली है। इस जीत में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और ये बड़ी जीत अपने नाम कर ली हैं। 

कैसा रहा मुकाबले का हाल

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पंर 654 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। श्रीलंका के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त नज़र आ रही थी और सभी बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी मे उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा हैं। इस पारी में उन्होंने 352 गेंदों में 232 बनाए थे जहां उनकी इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा जोस इंग्लिश और स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ा था। 

स्टीव स्मिथ ने कप्तानी करते हुए कप्तानी पारी खेली है जहां उन्होंने 251 गेंदों में 141 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 और 2 छक्का जड़ा था। इसके अलावा जोस इंग्लिश ने अपने डेब्यू ही मुकाबलें में शतक जड़कर सभी को इम्प्रेस कर दिया था। 

श्रीलंका की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त 

इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरे तरीके से फ्लॉप हो गई हैं। श्रीलंका पहली पारी में सिर्फ 165 रन बनाकर आउट होगई जहां कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नहीं पाया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट हॉल चटकाया था। 

इसके बाद श्रीलंका को फॉलो ऑन करवा दिया गया था जिसके बाद भी श्रीलंका की वापसी नहीं हो पाई थी। ऑस्ट्रेलिया क़ी गेंदबाज़ी क्रम ने फिर से श्रीलंका को परेशान किया और उन्हें 247 रन पर आउट कर इस मुकाबले को 1 पारी और 241 रनो से अपने नाम कर लिया था।

 

Read More Here:

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार रणजी में नहीं कर सके कमाल, सभी सूरमा रहे फेल; सिर्फ अकेले कोहली ने नहीं किया निराश

Latest Stories