राठी पर जुर्माने से बीसीसीआई पर भड़के Simon Doull, बोले – ‘BCCI बना रहा है युवा खिलाड़ी को टारगेट!

IPL 2025 में दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन पर BCCI की कार्रवाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर Simon Doull ने BCCI के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे युवा खिलाड़ियों के खिलाफ अन्याय बताया है।

iconPublished: 10 Apr 2025, 04:06 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:19 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के उभरते हुए स्पिनर दिग्वेश राठी IPL 2025 में न केवल अपनी गेंदबाज़ी बल्कि अपने खास सेलिब्रेशन स्टाइल के चलते भी सुर्खियों में हैं। हालांकि यह सेलिब्रेशन अब उनके लिए महंगा साबित हो रहा है। BCCI ने राठी पर अब तक दो बार जुर्माना लगाया है, जिसकी कुल रकम 5,62,500 रुपये तक पहुंच चुकी है। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में बहस को जन्म दे दिया है।

Simon Doull ने उठाए BCCI पर सवाल

न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और JioHotstar पर IPL एक्सपर्ट Simon Doull ने राठी को लेकर BCCI की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने अंपायरिंग और फैसलों में दोहरे मापदंड का मुद्दा उठाया और कहा,

“टीम को जुर्माना देना पड़ रहा है लेकिन मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया। राठी का सेलिब्रेशन मुझे शानदार लगा। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। मैंने सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को इससे भी ज्यादा आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते देखा है, लेकिन उन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगता है जैसे राठी को उदाहरण बनाकर पेश किया जा रहा है। आखिर उसने किया ही क्या था? बस अपनी नोटबुक में कुछ लिखा?”

कहां से शुरू हुआ ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’?

दिग्वेश राठी ने पहली बार अपना सिग्नेचर ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद किया था। दिलचस्प बात ये है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और ये महज एक दोस्ताना मज़ाक था। लेकिन BCCI ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए राठी की मैच फीस का 25% काटा और 1 डिमेरिट पॉइंट भी दिया।

बाद में मुंबई इंडियंस के नमन धीर को आउट करने के बाद राठी ने फिर वही अंदाज़ दोहराया, जिसके चलते उन्हें 50% मैच फीस और 2 डिमेरिट पॉइंट्स का जुर्माना झेलना पड़ा। इस दूसरी बार के साथ राठी का यह 'लेवल 1 ब्रीच' दोहरा हो गया।

जुर्माने के बाद बदली रणनीति, लेकिन स्टाइल कायम

KKR के खिलाफ मैच में राठी ने सबक लेते हुए अपना सेलिब्रेशन स्टाइल बदला। इस बार उन्होंने किसी खिलाड़ी की ओर इशारा करने के बजाय मैदान पर ही अपने अंदाज़ में जश्न मनाया, ताकि नियमों की सीमा में रहकर अपनी पहचान को बरकरार रखा जा सके।

Read More Here:

MS Dhoni की टीम की बखिया उधेड़ने वाले Priyansh Arya का Gautam Gambhir से है खास कनेक्शन? पिता ने खोला बड़ा राज

Follow Us Google News