Table of Contents
Sikandar Raza: पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। ये मैच लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अंतिम ओवर में लाहौर ने जीत हासिल की और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। हालांकि, लाहौर के लिए ट्रॉफी जीतने में एक खिलाड़ी ने पूरी जान लगा दी और वो सिकंदर रजा (Sikandar Raza) थे। सिकंदर टॉस से मात्र 10 मिनट पहले पाकिस्तान पहुंचे और फिर अपनी टीम को मैच जिता दिया।
बता दें कि लाहौर ने इस सीजन अच्छा खेल दिखाया है और शाहीन अफरीदी की कप्तानी में ये टीम एक बार फिर से चैंपियन बनी है। हालांकि, रजा ने बल्ले से अंत के ओवरों में तबाही मचाई और इसी वजह से उनकी टीम जीत हासिल कर सकी।
Sikandar Raza ने दो बार बदली फ्लाइट
दरअसल, सिकंदर वैसे तो इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट मैच खेल रहे थे। उस मुकाबले के समाप्त होने के बाद उन्होंने तुरंत बर्मिंघम से दुबई की फ्लाइट पकड़ी। इससे पहले उन्होंने बर्मिंघम में डिनर किया और दुबई पहुंचकर उन्होंने ब्रेकफास्ट किया। हालांकि, काफी देर तक इंतजार करने के बाद उन्हें पाकिस्तान के लिए फ्लाइट नहीं मिल रही थी। इसके बाद वे अबूधाबी पहुंचे और वहां से लंच करके पाकिस्तान टॉस से 10 मिनट पहले पहुंचे।
बल्ले से दिलाई लाहौर को जीत
सिकंदर रजा फाइनल मैच खेलने के लिए जितना बेकरार थे, उसी तरह से ही उन्होंने इस मैच में प्रदर्शन भी किया। रजा ने आखिरी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। स्टार ऑलराउंडर ने इस मुकाबले में 7 गेंदों पर नाबाद 21 रनों की पारी खेलकर लाहौर को तीसरी बार चैंपियन बनाया।

ट्रॉफी जीतने के बाद क्या बोले सिकंदर रजा
मुकाबले में जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए रजा ने कहा, "इतनी यात्रा करने के बाद मैं थका हुआ था लेकिन गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के लिए भी तैयार था। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। मुझे पता था कि टीम को मेरी जरूरत है और इसी वजह से मैं इस तरह से खेलने के लिए यहां आया हूं।"
Read More: IPL 2025: अगले सीजन कौन होगा CSK का कप्तान? एमएस धोनी ने लिया इस खिलाड़ी का नाम....