Shubman Gill With Sara Tendulkar: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस दौरान अचानक शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को एक साथ देखा गया।
भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच शुभमन गिल के साथ दिखीं सारा तेंदुलकर, जानिए क्या है कनेक्शन?

Shubman Gill With Sara Tendulkar: मौजूदा समय में टीम इंडिया लंदन में है जो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जिससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की ओर से एक चैरिटी डिनर का आयोजन किया गया।
इसी दौरान अचानक भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर के साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों की डेटिंग को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो चुकी गई।
लंदन में एक साथ दिखे शुभमन गिल और सारा?
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा से चर्चा चलती रहती है और एक बार फिर से एक ही इवेंट में दोनों को देखे जाने के बाद उनकी नजदीकियों की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें युवराज सिंह के चैरिटी डिनर में गिल और सारा एक साथ नजर आए। वायरल तस्वीर में गिल सारा को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
Captain Shubman Gill at the Yuvraj Singh’s YWC gala event in London. ⭐️ pic.twitter.com/JWwj172MHP
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 9, 2025
ये फोटो उस वक्त की है जब गिल डिनर के लिए टीम के साथ पहुंचे थे और सारा पहले से ही टेबल पर मौजूद थीं। इस इवेंट की तस्वीरें सारा तेंदुलकर ने खुद भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो अपने करीबी दोस्तों के साथ दिख रही हैं।
अफेयर को लेकर शुरू हुई चर्चा
आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई चर्चा चलती रहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दावा किया जाता है कि ये दोनों पहले सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो भी करते थे और एक दूसरे की तस्वीर और पोस्ट को लाइक भी करते थे।

हालांकि, कभी भी दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी युवराज सिंह जो खुद कैंसर से उबर चुके हैं, उन्होंने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और मरीजों को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए 'यूवीकैन फाउंडेशन' की शुरुआत की है। लंदन के इस चैरिटी डिनर का एकमात्र मकसद ये है कि वो फाउंडेशन के लिए एक बड़ा फंड जुटा सके।