Shubman Gill: युवराज सिंह के इवेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मिलकर कप्तान शुभमन गिल के जमकर मजे लिए।
बुरे फंसे कप्तान साहब! शुभमन गिल के सामने थे सचिन तेंदुलकर और सारा की मम्मी अंजलि, फिर जडेजा ने जो किया वो VIRAL है

Table of Contents
Shubman Gill: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर मैदान में गदर मचा रहे हैं। उन्होंने सीरीज में एक के बाद एक शतक और दोहरा शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है। लेकिन इस बीच मैदान से बाहर भी गिल एक खास वजह से सुर्खियों में हैं।
शुभमन गिल और भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के एक इवेंट में मौजूद थे। इसी इवेंट से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रवींद्र जडेजा, शुभमन को सारा की मां को देखकर चिढ़ाते नजर आते हैं। वीडियो में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
जडेजा ने उड़ाया गिल का मजाक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल एक साथ बैठे हुए हैं। तभी तालियों की गूंज के बीच कैमरा अंजलि तेंदुलकर पर फोकस करता है और यहीं से मजेदार पल शुरू हो जाता है। जडेजा तुरंत गिल की तरफ देखकर उन्हें हल्के अंदाज में चिढ़ाते हैं, जिस पर केएल राहुल ठहाके लगाते हैं और ऋषभ पंत तो हंसते हुए जडेजा की पीठ पर हाथ मारते नजर आते हैं।
The way Jadeja was teasing Shubman Gill over Sara Tendulkar…😭😂 pic.twitter.com/xrAhc5jIjX
— Ayush 🚩 (@itsayushyar) July 11, 2025
पहले भी चर्चा में थे गिल-सारा के वीडियो
युवराज सिंह के इसी इवेंट से पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गिल एंट्री करते हैं और सारा तेंदुलकर उन्हें देखती हैं। लेकिन शुभमन बिना किसी रिएक्शन के आगे निकल जाते हैं। वहीं एक अन्य क्लिप में सारा को टीम इंडिया का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए भी देखा गया। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मैदान में भी चमक रहा है गिल का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है। बतौर कप्तान उन्होंने लीड्स और एजबेस्टन टेस्ट में दो शतक और एक दोहरा शतक लगाकर आलोचकों को जवाब दिया है। अब लॉर्ड्स टेस्ट में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। भारत अगर तीसरा टेस्ट जीतता है तो सीरीज में 2-1 की बढ़त मिल जाएगी।