IND vs ENG Edgbaston Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए बैजबॉल की हवा निकाल डाली। मैच के बाद कप्तान गिल (Shubman Gill) ने एक अंग्रेज पत्रकार के मजे लिए।
'वो कहां हैं? मैं उन्हें देखना चाहता हूं...' एजबेस्टन टेस्ट से पहले अंग्रेज पत्रकार ने गिल को गिनाए थे रिकॉर्ड, अब शुभमन ने कर दिया पानी-पानी

Table of Contents
IND vs ENG Edgbaston Test, Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट जीता था तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने एजबेस्टन में वो कर दिखाया जो कोहली-रोहित तक नहीं कर पाए थे।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने इंग्लैंड को न सिर्फ एजबेस्टन में 336 रनों से हराया बल्कि 56 सालों में पहली बार वो कारनामा कर दिखाया जो कोई और भारतीय कप्तान नहीं कर सका। इन सारी चीजों के बाद जब शुभमन गिल मैच जीतने के बाद पत्रकारों से बात करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए तो उन्होंने एक अंग्रेज रिपोर्टर की जमकर खिंचाई की।
शुभमन गिल ने कसा तंज
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद जब टीम इंडिया बर्मिंघम पहुंची तो अंग्रेज पत्रकार ने उन्हें ताना मारते हुए एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड याद दिलाया। साथ ही साथ ये भी बताया था कि टीम इंडिया बीते 56 सालों से यहां कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। दूसरे टेस्ट में जीत के बाद शुभमन जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे मेरे पसंदीदा पत्रकार नहीं दिख रहे। वह कहां हैं? मैं उन्हें देखना चाहता था।'
CAPTAIN SHUBMAN GILL BANGER IN THE PRESS CONFERENCE. 🎤
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
"I can’t see my favourite journalist?! Where is he? I was hoping to see the one who asked about India's record at Edgbaston". 😂🔥 pic.twitter.com/7qXZzNzC1Y
A SAVAGE MOMENT BY CAPTAIN SHUBMAN GILL: [Ankan Kar]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
"I can't see my favourite Journalist, Where is he?". 😂🔥 pic.twitter.com/NbqlQaN2rQ
क्या बोले शुभमन गिल?
गिल ने आगे कहा, 'मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों में ज्यादा विश्वास नहीं करता। पिछले लगभग 56 सालों में हमने 9 मैच खेले हैं। अलग-अलग टीमें यहां आई हैं। मेरा मानना है कि हम इंग्लैंड में आने वाली सबसे अच्छी टीम हैं और हमारे पास उन्हें हराने और सीरीज जीतने की क्षमता है। अगर हम सही निर्णय लेते रहेंगे और लड़ते रहेंगे तो मुझे लगता है कि ये याद रखने वाली सीरीज में से एक होगी।'
View this post on Instagram
आकाश दीप का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए एजबेस्टन टेस्ट काफी खास रहा। गिल ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली। जिसे देखकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पसीने छूटने लगे थे।
इसके बाद रही-सही कसर हमारे गेंदबाजों ने दूर कर दी। आकाश दीप ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए।