टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट कैसे जीता? कप्तान शुभमन गिल ने बताई पूरी रणनीति, जानिए किसे दिया जीत का श्रेय

IND vs ENG: भारतीय टीम ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने यह टेस्ट मैच 336 रनों से जीता। इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जीत की पूरी रणनीति बताई।

iconPublished: 06 Jul 2025, 11:18 PM

Shubman Gill Statement After Winning Edgbaston Test: शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिसके बाद उन्होंने इस जीत की पूरी रणनीति बताई। यहां तक ​​कि उन्होंने हर खिलाड़ी के बारे में भी बात की। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। यह टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला गया। इस टेस्ट मैच के प्लेयर ऑफ द मैच खुद कप्तान शुभमन गिल रहे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास में एजबेस्टन में कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई थी। लेकिन शुभमन गिल ने इसे जीतकर इतिहास रच दिया। इससे पहले एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच आठ टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट को 336 रनों से जीतने में सफल रही थी।

शुभमन गिल ने बताई जीत की पूरी रणनीति

मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, "पहले टेस्ट के बाद हमने जो बातें की थीं, इस मैच में हम उन सब पर सही साबित हुए। हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों शानदार रही। इस तरह की पिच पर अगर आप 400-500 रन बना लेते हैं, तो आप मैच में बने रहते हैं। हेडिंग्ले टेस्ट में जितने कैच हमने छोड़े थे, वो हर बार नहीं होने वाले। हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की और जिस तरह से उन्होंने विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को निपटाया, वो हमारे लिए बहुत जरूरी था। खासकर प्रकाश (प्रसिद्ध) को उतने विकेट नहीं मिले, लेकिन उसने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की।"

Shubman Gill Statement After Winning IND vs ENG Edgbaston Test Birmingham praised Akash Deep 6 wicket haul

गिल ने की आकाश दीप की तारीफ

इस बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "आकाश दीप ने पूरे दिल से गेंदबाजी की। जिस लाइन-लेंथ से उन्होंने गेंदबाजी की और जिस तरह से गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया, वह ऐसी पिच पर आसान नहीं है। उन्होंने हमारे लिए कमाल का प्रदर्शन किया।"

Read More Here:

'नो..नो..नो...' यशस्वी जायसवाल के रिव्यू पर भड़के बेन स्टोक्स, बीच मैदान में फील्ड अंपायर से की बहस!

गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News