Shubman Gill and Virat Kohli: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया इस वक्त लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है। जहां टीम इंडिया के नए नवेले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के अंदाज में विराट कोहली की झलक देखने को मिल रही है।
शुभमन गिल में घुसी विराट कोहली की आत्मा! मैदान पर दिखा वही एग्रेशन और गुस्सा; सोशल मीडिया पर PHOTOS वायरल

Table of Contents
Shubman Gill and Virat Kohli: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई है। इस दौरान टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन में वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए थे। लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन ऐसा लगा जैसे शुभमन गिल के अंदर विराट कोहली की आत्मा घुस गई है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले आखिरी ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने के लिए मैदान पर हर तिगड़म लगाना शुरु कर दिया। जैक क्रॉली की ये घटिया हरकत को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अच्छे से समझ आ गई। इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल जैक क्रॉली से भिड़ते नजर आए।
गिल में घुसी विराट की आत्मा
शुभमन गिल ने जैक क्रॉली से बात करते हुए उन्हें उंगली दिखाई और खेलने को कहा। शुभमन गिल इस समय काफी गुस्से और एग्रेशन में नजर आ रहे थे। गिल का ये अंदाज देखकर फैंस को 2021 इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली का अंदाज याद आ गया। विराट कोहली ने भी इसी इंदाज में 2021 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को उंगली दिखाकर बात की थी। सोशल मीडिया पर कोहली और गिल की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला
तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के ओपनिंग बैट्समैन को गेंद डालने उतरे लेकिन इस समय इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली समय बर्बाद करते दिखे। वो एक बार गेंद डालने से ठीक पहले हट गए और फिर जब अगली गेंद उनके गलव्स पर लगी तो उन्होंने तुरंत ही फिजियो को बुलाने का इशारा किया।
शुभमन गिल हुए आगबबूला
जैक क्रॉली की इस हरकत को टीम इंडिया के खिलाड़ी और कप्तान शुभमन गिल अच्छी तरह से समझ चुके थे। जहां टीम के बाकी खिलाड़ियों ने जैक क्रॉली को घेरकर ताली बजाना शुरु कर दिया तो वहीं कप्तान शुभमन गिल काफी गुस्से में नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज को देखकर ये कहा जा सकता है कि शुभमन गिल इंग्लैंड ओपनर्स को समय बर्बाद करने के लिए खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
मैच का हाल
इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए। स्टार ओपनर केएल राहुल ने शानदार अंदाज में खेलते हुए लॉर्ड्स में अपना दूसरा शतक जड़ा। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 74 रन बनाकर आउट हुए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 72 रनों की कीमती पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 2 रन बनाए।