Shubman Gill IPL Salary: एक समय था जब शुभमन गिल ने 3 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अब महज 25 साल की उम्र में गिल दुनिया के टॉप क्रिकेटरों में से एक बन चुके हैं। भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट का सैलरी स्ट्रक्चर ऐसा है कि डोमेस्टिक लेवल पर खेलने वाला खिलाड़ी भी करोड़पति बन सकता है। ऐसे में सोचिते शुभमन गिल ने साल 2019 में भारत के लिए डेब्यू कर लिया था, तो उनकी कितनी कमाई हो रही होगी।

Shubman Gill की BCCI से कितनी होती है कमाई?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए ग्रेड बनाए हुए हैं। क्रिकेटरों को चार ग्रेड में बांटा गया है, उदाहरण के तौर पर ग्रेड ए+ के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है। शुभमन गिल ग्रेड ए में आते हैं, इसलिए उन्हें एक साल के लिए 5 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है। उनके साथ-साथ मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या भी इसी सूची में आते हैं।

Shubman Gill के पास IPL का करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट

Shubman Gill IPL में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने पर 8 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिली थी। मगर IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने गिल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पीछे साल की तुलना में गिल की आईपीएल से होने वाली कमाई में 2 गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

शुभमन गिल स्पॉन्सर्स से भी करते हैं खूब कमाई

शुभमन गिल की पिछले सालों में ब्रांड वैल्यू बढ़ी है। अभी हाल ही में उन्होंने भारतीय टायर कंपनी 'MRF' के साथ डील साइन की है, इस कारण अब उनके बैट पर अंग्रेजी के अक्षरों में 'MRF' लिखा हुआ नजर आता है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली इस टायर कंपनी के साथ सम्मिलित रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिल को अपने बैट पर एमआरएफ का स्टिकर लगाने के लिए 8-10 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Read More Here:

WPL में किस बल्लेबाज के नाम है सबसे बड़ा स्कोर, RCB के खिलाफ Georgia Voll ने खेली 99 रनों की पारी; देखें लिस्ट

UP ने बनाया WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जानें लीग के 5 सबसे बड़े स्कोर किस-किस टीम के नाम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।